मारुति सुजुकी और टोयोटा का व्हीकल स्क्रैपिंग और रिसाइकिल प्लांट हुआ शुरू
प्रकाशित: नवंबर 24, 2021 10:22 am । सोनू
- 455 Views
- Write a कमेंट
- मारुति सुजुकी टोयोट्सू इंडिया (एमएसटीआई) ने एक सरकार से अप्रूव्ड स्क्रैपेज और रिसाकिल यूनिट नोयडा में शुरू की है।
- इस प्लांट में पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप किया जाएगा।
- इस प्लांट में आपको कोटेशन, कंप्लीट डॉक्यूमेंटेशन और गाड़ी स्क्रैप का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
मारुति सुजकी और टोयोटा ग्रुप ने मिलकर भारत में अपना व्हीकल स्क्रैपिंग और रिसाइकिल प्लांट शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी टोयोट्सू इंडिया (एमएसटीआई) के जॉइंट वेंचर के तहत यह सरकार से अप्रूव्ड फेसिलिटी उत्तर प्रेदश के नोयडा में शुरू की गई है।
यह व्हीकल स्क्रैपिंग और रिसाइकिल प्लांट 10,993 स्क्वायर मीटर एरिया में फैला हुआ है जहां एक साल में 24,000 से ज्यादा पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप और रिसाइकिल किया जा सकता है। सरकार की नई व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत प्राइवेट कार ओनर को 20 साल और कमर्शियल वाहनों के लिए 15 साल के बाद व्हीकल फिटनेस टेस्ट करना अनिवार्य है। अगर इस टेस्ट में उनकी गाड़ी फेल हो जाती है तो फिर उन्हें अपनी गाड़ी को स्क्रैप में देना होगा।
इस प्लांट में एडवांस मशीनरी और साइंटिफिक तरीकों से गाड़ी को स्क्रैप किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जीरो लिक्विड और गेस उत्सर्जन हो। कंपनी पूरी तरह से परेशानी मुक्त सर्विस का वादा कर रही है। इसमें फ्री पिकअप, ट्रांसपरेंट प्राइस, डिजिटल पेमेंट, कंप्लीट डॉक्यूमेंटेशन और स्क्रैप का सर्टिफिकेट की सुविधा दी जाएगी।
सर्टिफिकेट को उपभोक्ता नई कार खरीदते समय किसी भी डीलरशिप पर दिखाकर अपनी स्क्रैप कार की वैल्यू का बेनेफिट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : व्हीकल स्क्रैप कराने पर रोड टैक्स में दी जा सकती है 25 प्रतिशत की छूट
0 out ऑफ 0 found this helpful