Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएस6 इंजन के साथ अपडेट हुई मारुति स्विफ्ट, फीचर लिस्ट में भी हुआ बदलाव

प्रकाशित: जून 21, 2019 05:03 pm । nikhilमारुति स्विफ्ट 2014-2021

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट हैचबैक के पेट्रोल इंजन को बीएस6 मानक पर अपडेट कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने ऑल्टो और बलेनो को बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। मारुति स्विफ्ट में भी बलेनो वाला ही 1.2-लीटर के12बी 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है।

बीएस6 उत्सर्जन मानदंड पर अपडेट होने से इंजन के परफॉरमेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है। यह अब भी 83पीएस की पावर और 113एनएम का टार्क जनरेट करेगा। स्विफ्ट का यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ 21.21किमी/लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम है।

इसके अलावा, स्विफ्ट 1.3-लीटर डीडीआईएस200 इंजन के साथ भी उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी अपनी किसी भी कार के डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट नहीं करेगी। मारुति पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि अप्रैल 2020 से बीएस6 मानदंड लागू होने के बाद कंपनी अपनी डीजल कारों के प्रोडक्शन को बंद कर देगी।

इंजन अपडेट के सिवा, मारुति ने स्विफ्ट की फीचर लिस्ट में भी मामूली बदलाव किया है। कंपनी ने स्विफ्ट में फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स पेश किए हैं। ये सभी फीचर्स स्विफ्ट के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।


इन नए बदलावों के तहत विभिन्न वेरिएंट के अनुसार स्विफ्ट की प्राइस में 3,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
मारुति स्विफ्ट की नई कीमतें कुछ इस प्रकार है:-

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

एलएक्सआई

5.14 लाख रुपये

4.99 लाख रुपये

15,000 रुपये

वीएक्सआई

6.14 लाख रुपये

5.98 लाख रुपये

16,000 रुपये

वीएक्सआई एएमटी

6.61 लाख रुपये

6.46 लाख रुपये

15,000 रुपये

जेडएक्सआई

6.73 लाख रुपये

6.61 लाख रुपये

12,000 रुपये

जेडएक्सआई एएमटी

7.20 लाख रुपये

7.08 लाख रुपये

12,000 रुपये

जेडएक्सआई+

7.53 लाख रुपये

7.41 लाख रुपये

12,000 रुपये

जेडएक्सआई+ एएमटी

7.97 लाख रुपये

7.85 लाख रुपये

12,000 रुपये

वीडीआई

7.03 लाख रुपये

6.97 लाख रुपये

6000 रुपये

वीडीआई एएमटी

7.50 लाख रुपये

7.44 लाख रुपये

6000 रुपये

जेडडीआई

7.62 लाख रुपये

7.59 लाख रुपये

3000 रुपये

जेडडीआई एएमटी

8.09 लाख रुपये

8.06 लाख रुपये

3000 रुपये

जेडडीआई+

8.43 लाख रुपये

8.39 लाख रुपये

4000 रुपये

जेडडीआई+ एएमटी

8.89 लाख रुपये

8.86 लाख रुपये

3000 रुपये

यहां बताई गई सभी कीमते एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

साथ ही पढ़ें: बीएस-6 पेट्रोल इंजन से लैस हुई मारुति बलेनो, कीमत में 19,000 रुपए की बढ़ोतरी

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 2296 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2014-2021

S
santosh singh
Jan 16, 2020, 9:16:38 PM

Bs6 swift hybrids car is unavailable in market or launch date

C
c. t sonam
Jun 25, 2019, 12:51:31 PM

now bs6 swift car is available in market or not...?

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत