मारूति सुजु़की ने जून-2015 में बेचे 1,14,756 यूनिट व्हीकल्स

प्रकाशित: जुलाई 03, 2015 11:37 am । sourabh

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजु़की ने जून-2015 में 1,14,756 कारें बेची हैं जो पिछले साल जून-2015 की तुलना में 1.8 प्रतिशत ज्यादा है। कम्पनी ने जून-2014 में कुल 1,12,773 कारों की बिक्री की है। इस बार की रिटेल में निर्यात (एक्सपोर्ट) हुई 12,130 व्हीकल्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही कम्पनी ने अपना फर्स्ट क्वार्टर पूरा कर लिया है जिसमें कुल 3,41,329 व्हीकल्स बेचकर 13.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

एंट्री लेवल कार सेगमेंट जिसमें एल्टो व वेगनार आदि को शामिल किया गया है, की बात करें तो मारूति ने जून-2015 में 34,336 यूनिट बेची है, वहीं जून-2014 में 47,618 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसी प्रकार काॅम्पेक्ट सेगमेंट, जिसमें स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो व डिज़ायर आदि को शामिल किया गया है, जून-2015 में 45,701 यूनिट बेची गई, जबकि जून-2014 में यह संख्या 36,741 यूनिट ही थी।

सुपर काॅम्पेक्ट सेग्मेंट (डिज़ायर ट्यूर) में इस बार 2839 यूनिट की तुलना में पिछली बार केवल 1542 यूनिट ही बिकीं। इसी प्रकार मिड साइज सेगमेंट, जिसमें सियाज व SX4 आदि को शामिल किया गया है, की बिक्री में 1049.1 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल जून-2014 में जहां यह संख्या मात्र 322 यूनिट थी, वहीं जून-2014 में बढ़कर 3700 यूनिट हो गई है।

यूटीलिटी सेगमेंट, जिसमें जिप्सी, ग्रेंड विटारा व अर्टिका आदि को शामिल किया गया है, इस बार 5,531 यूनिट बेची गई जो पिछली बार की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि ईको व ओमनी की इस बार बेची गई 10465 यूनिट के मुकाबले जून-2014 में 9738 यूनिट ही बेची गई थी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience