• English
  • Login / Register

मारूति का फ्री सर्विस चेकअप कैंप कल से होगा शुरू

प्रकाशित: मई 31, 2018 01:59 pm । dhruv attri

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki S-Cross

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।

Maruti Suzuki Offers Free Services To Mark World Environment Day

कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।

कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।

यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें

Maruti Suzuki S-Cross

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।

Maruti Suzuki Offers Free Services To Mark World Environment Day

कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।

कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।

यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें

Maruti Suzuki S-Cross

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।

Maruti Suzuki Offers Free Services To Mark World Environment Day

कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।

कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।

यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें

Maruti Suzuki S-Cross

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।

Maruti Suzuki Offers Free Services To Mark World Environment Day

कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।

कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।

यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience