मारूति का फ्री सर्विस चेकअप कैंप कल से होगा शुरू
प्रकाशित: मई 31, 2018 01:59 pm । dhruv attri
- 19 Views
- Write a कमेंट
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।
कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।
कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।
यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।
कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।
कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।
यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।
कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।
कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।
यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मारूति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस चेकअप कैंप शुरू करने जा रही है। यह सर्विस कैंप मारूति की सभी डीलरशिप पर आयोजित होगा। कैंप एक जून 2018 से 10 जून 2018 तक चलेगा।
कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले सर्विस कैंप के तहत कार की फ्री वाशिंग की जाएगी, इसके अलावा कार के पोल्यूशन कंट्रोल, एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज समेत कई जरूरी पार्ट्स की जांचे भी की जाएंगी।
कंपनी के अनुसार जो ग्राहक इस सर्विस कैंप में अपनी कार की जांच करायेगा, उसे एक सर्विस कूपन मिलेगा। इस कूपन का रेग्यूलर सर्विस के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर इस जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सर्विस कैंप एक जून से 10 जून 2018 के बीच आयोजित होगा।
यह भी पढें : जून 2018 से महंगी होंगी मारूति की कारें