मारुति सजुकी जिम्नी 5-डोर कैमरे में हुई कैद, एक्सटीरियर की दिखी साफ झलक
संशोधित: दिसंबर 20, 2022 02:04 pm | सोनू | मारुति जिम्नी
- 705 Views
- Write a कमेंट
कैमरे में कैद हुए मॉडल को एसयूवी के ट्रेडमार्क ग्रीन शेड में देखा गया है जो इसके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध थ्री-डोर वर्जन में भी मिलता है।
- ऐसा लग रहा है कि टीवीसी शूट के दौरान एसयूवी को देखा गया है।
- कैमरे में कैद हुए मॉडल में लंबा व्हीलबेस, दो रियर डोर और जिम्नी बैजिंग दी गई है।
- इसमें ऑल-ब्लैक केबिन के साथ सिल्वर असेंट और अपडेट स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
- इसमें ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और छह एयरबैग मिल सकते हैं।
- इसे ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है और इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को एक बार फिर भारत में देखा गया है। इस बार 5-डोर जिम्नी की साफ झलक देखने को मिली है और ये प्रोडक्शन रेडी अवतार में नजर आई है। फोटो को देखकर लग रहा है कि शायद टीवीसी शूट के दौरान इसकी तस्वीरें ली गई है।
एक्सटीरियर की जानकारी आई सामने
जिम्नी को ग्रीन कलर शेड में देखा गया है। यह इसका एक्सक्लूसिव कलर है जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसके 3 डोर वर्जन में भी मिलता है। तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें दो अतिरिक्त दरवाजे, क्वाटर ग्लास पेनल और चौड़े व्हील आर्क दिए गए हैं। इस लॉन्ग व्हीलबेस जिम्नी का साइज 4 मीटर से कम है। पीछे की तरफ इसमें बूट माउंटेड स्पेयर व्हील और जिम्नी बैजिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति शोकेस करेगी 3 नई एसयूवी कारें
इंटीरियर और फीचर
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली 5 डोर जिम्नी में मारुति सजुकी ऑल ब्लैक केबिन थीम के साथ सिल्वर असेंट दे सकती है। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी फोटो से ये संकेत मिले थे कि इसमें बलेनो जैसा स्टीयरिंग व्हील और 7-इंच और 9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले का ऑप्शन मिल सकता है। कंपनी इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और छह एयरबैग जैसे फीचर भी दे सकती है।
ग्रैंड विटारा वाला मिलेगा इंजन
मारुति सुजुकी भारत आने वाली जिम्नी में ग्रैंड विटारा वाला 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन (103पीएस/137एनएम) दे सकती है। यह 4-व्हील-ड्राइव में आ सकती है और इसका फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन भी उतारा जा सकता है। भारत आने वाली जिम्नी में दो ट्रांसमिशन ऑप्शनः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिल सकता है। मारुति सुजुकी जिम्नी में 140पीएस 1.4-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: जीएसटी काउंसिल ने एसयूवी कारों को लेकर पूरे भारत में तय किया समान स्टैंडर्ड, कई मॉडल्स हो सकते हैं सस्ते
ऑटो एक्सपो 2023 में किया जाएगा पेश
मारुति सुजुकी जिम्नी को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा और इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। हमारा मानना है कि जिम्नी की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।