मारुति सुजुकी डिजायर फिलिपिंस में हुई लॉन्च, माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन और सीवीटी गियरबॉक्स हुआ शामिल
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025 02:49 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
मारुति डिजायर फिलिपिंस मॉडल में पावरफुल पावरट्रेन दी गई है, लेकिन इसमें 360 डिग्री कैमरा, सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स की कमी रखी गई है
-
मारुति डिजायर फिलिपिंस वर्जन की कीमत पीएचपी 920,000 से पीएचपी 998,000 (भारतीय करेंसी के अनुसार 13.87 लाख रुपये से 15.04 लाख रुपये) के बीच है।
-
इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (82 पीएस/112 एनएम) के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है।
-
टेलगेट पर 'हाइब्रिड' बैजिंग को छोड़कर इसकी एक्सटीरियर डिजाइन काफी हद तक डिजायर भारतीय वर्जन से मिलती जुलती है।
-
लेफ्ट-हैंड-ड्राइव ओरिएंटेशन को छोड़कर इसकी इंटीरियर डिजाइन भारतीय मॉडल जैसी है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम और फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी गई है।
-
इस गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन, 6 स्पीकर और एक पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
मारुति डिजायर को भारत में नया अपडेट नवंबर 2024 में मिला था जिसके चलते इसमें नया 3-सिलेंडर पेट्रोल शामिल हो गया था और इसकी डिजाइन मारुति स्विफ्ट से अलग रखी गई थी। यह सब-4 मीटर सेडान कार अब माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ फिलिपिंस में लॉन्च हो गई है। हालांकि, इसमें कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स की कमी रखी गई है जो डिजायर भारतीय वर्जन के साथ मिलते हैं। मारुति डिजायर भारतीय और फिलिपिंस वर्जन में क्या समानताएं और अंतर हैं जानेंगे इसके बारे में आगे :-
सबसे पहले नजर डालते हैं दोनों मॉडल्स की कीमत पर :-
प्राइस
सुजुकी डिजायर फिलिपिंस वर्जन |
मारुति डिजायर भारतीय वर्जन |
पीएचपी 920,000 से पीएचपी 998,000 (13.87 लाख रुपये से 15.04 लाख रुपये) |
6.84 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।
सुजुकी डिजायर फिलिपिंस वर्जन की शुरूआती कीमत मारुति डिजायर भारतीय वर्जन से 7 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इन दोनों मॉडल्स के फुली लोडेड वेरिएंट की प्राइस में अंतर 4.5 लाख रुपये से ज्यादा का है।
डिजायर भारतीय मॉडल से कितनी है अलग?
डिजायर भारतीय और फिलिपिंस वर्जन में सबसे बड़ा अंतर यह है कि फिलिपिंस मॉडल में 3- सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। एएमटी गियरबॉक्स के मुकाबले इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। भारतीय मॉडल के मुकाबले फिलिपिंस वर्जन में यह इंजन ऑप्शन दिए गए हैं :-
स्पेसिफिकेशन |
सुजुकी डिजायर फिलिपिंस वर्जन |
सुजुकी डिजायर भारतीय वर्जन |
|
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल + सीएनजी ऑप्शन |
पावर |
82 पीएस |
82 पीएस |
70 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
112 एनएम |
102 एनएम |
ट्रांसमिशन |
सीवीटी |
5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
^सीवीटी = कंटिन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन ; एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन
डिजायर फिलिपिंस मॉडल में लगा हाइब्रिड इंजन भारतीय मॉडल जैसी ही पावर और टॉर्क देता है। लेकिन, यह गाड़ी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादा बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी। इसके सीवीटी गियरबॉक्स से स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।
डिजायर फिलिपिंस वर्जन में वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और ज्यादा प्रीमियम आर्कमि-ट्यून्ड साउंड सिस्टम नहीं दिया गया है, ये सभी फीचर भारतीय मॉडल के साथ मिलते हैं। डिजायर भारतीय वर्जन में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जबकि फिलिपिंस मॉडल में केवल रियरव्यू कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस Vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार है ज्यादा सुरक्षित, जानिए यहां
डिजायर भारतीय मॉडल से क्या समानताएं हैं?
नई पावरट्रेन के अलावा इसमें सब कुछ भारतीय मॉडल के जैसा है। इन दोनों गाड़ियों में एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट और वाय-शेप्ड रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है। डिजायर के दोनों मॉडल्स में एक जैसी डिजाइन वाले 15-इंच ड्यूल -टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फर्क केवल इतना है कि फिलिपिंस मॉडल में टेलगेट पर हाइब्रिड बैजिंग दी गई है।
इसकी केबिन डिजाइन भी भारतीय मॉडल से मिलती जुलती है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम और डैशबोर्ड पर फ्लोटिंग 9-इंच टचस्क्रीन, कलर्ड मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। दोनों ही मॉडल्स में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, फिलिपिंस मॉडल में केवल अंतर यह है कि इसमें लेफ्ट-हैंड-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन (एलएचडी) मिलता है।
इन दोनों मॉडल्स में रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियरव्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
मारुति डिजायर : भारत में कंपेरिजन
मारुति डिजायर भारतीय वर्जन का मुकाबला नई होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर जैसी सब-4 मीटर सेडान कारों से है।