• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले जानिये मारूति बलेनो आरएस के दाम !

प्रकाशित: मार्च 01, 2017 07:13 pm । jagdevमारुति बलेनो 2015-2022

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी, बलेनो आरएस के साथ 3 मार्च को हॉट हैचबैक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। बलेनो आरएस, मारूति बलेनो का ही पावरफुल अवतार है, इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा। बलेनो आरएस केवल टॉप वेरिएंट अल्फा में ही मिलेगी।

आधिकारिक तौर पर तो बलेनो आरएस की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने फीचर और इंजन के आधार पर बलेनो आरएस की संभावित कीमत का अनुमान लगाया है, तो आइए जानते हैं कितने हो सकते हैं बलेनो आरएस के दाम...

बलेनो आरएस में 1.0 लीटर का बूस्टरजे़ट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 102 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा। स्टैंडर्ड बलेनो की तुलना में इस में 18 पीएस की ज्यादा पावर और 35 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। स्टैंडर्ड बलेनो में 1.2 लीटर का 4-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 84 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। स्टैंडर्ड बलेनो में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, जबकि बलेनो आरएस में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा।

बलेनो आरएस के पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे, जबकि स्टैंडर्ड बलेनो में यह सुविधा नहीं दी गई है। बलेनो आरएस के डिजायन में कुछ नए बदलाव भी हुए हैं जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। इसके अगले और पिछले बम्पर में बदलाव हुए हैं, इसकी आगे वाली ग्रिल भी नई है। आरएस वर्जन में ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इनकी साइज स्टैंडर्ड मॉडल के व्हील जितनी ही है। इसके सस्पेंशन सेटअप में कोई बदलाव नहीं होगा।

बलेनो आरएस का मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई और फिएट अबार्थ पुंटो से होगा। पोलो जीटी टीएसआई में डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी कीमत 9.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, अबार्थ पुंटो की कीमत 10.31 लाख रूपए है, अबार्थ पुंटो को 100 की रफ्तार पाने में 8.8 सेकंड का समय लगता है।

बलेनो आरएस में पोलो जीटी टीएसआई की तरह ना तो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और ना ही यह अबार्थ पुंटो जितनी पावरफुल है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि बलेनो आरएस को मुकाबले में बेहतर बनाने के लिए इसे बाकी कारों से कम कीमत पर उतारा जाएगा।

स्टैंडर्ड बलेनो के अल्फा वेरिएंट (पेट्रोल) की कीमत 7.30 लाख रूपए है, संभावना है कि बलेनो आरएस अल्फा की कीमत 8.30 लाख रूपए से 8.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।

यह भी पढें : मुकाबला: बलेनो आरएस Vs पोलो जीटी टीएसआई Vs अबार्थ पुंटो Vs फीगो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience