मारूति सुजु़की के एक्सक्लूसिव शाॅट्स : देखे इमेज गैलरी
संशोधित: अक्टूबर 16, 2015 11:38 am | cardekho | मारुति बलेनो 2015-2022
- 13 व्यूज़
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुजु़की आने वाली 26 अक्टूबर को अपनी प्रिमियम हैचबैक बलेनो लाॅन्च करने जा रही है जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मारूति की नई प्रिमियम कार को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। बलेनो नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली मारूति की दूसरी कार है, इससे पहले इसी साल अगस्त में लाॅन्च हुई एस क्राॅस को बेचा गया था। कार के फ्रंट में ‘वी’ आकार की ग्रिल, स्वेप्ट-अप प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ डीआरएलएस (DRLs), पार्टियल फ्लोटिंग रूफ, स्लोपिंग रूफ लाइन, एलईडी टेललेम्प्स व स्पोर्टी अलाॅय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा, आॅल ब्लैक कलर स्कीम में डैशबोर्ड के साथ इंस्ट्रमेंट कलस्टर व स्टीयरिंग व्हील के अलावा जगह-जगह सिल्वर व क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स में 7-इंच स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बलेनो के बारे में सब कुछ बताना मुश्किल होगा इसलिए हम आपके लिए लाए हैं यह एक्सक्लूसिव इमेज गैलरी, जिसे देखकर आप मारूति बलेनो के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। अधिक जानकारी के साथ हमारे साथ बने रहें।
अधिक पढ़ें : क्या मारूति सुजु़की की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी बलेनो
- Renew Maruti Baleno 2015-2022 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful