मारूति सुज़ुकी बलेनो ने पार किया एक लाख बिक्री का आंकड़ा
प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2016 06:00 pm । khan mohd. । मारुति बलेनो 2015-2022
- 18 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार लिया है। इसके साथ ही लॉन्च के एक साल से कम समय में एक लाख बिक्री पाने का रिकॉर्ड भी बलेनो ने अपने नाम कर लिया है।
मारूति सुज़ुकी बलेनो की मांग केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छी-खासी है। इसे 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जा रहा है। इसकी मांग में अभी भी तेज़ी बनी हुई है। त्यौहारी सीज़न पर इसकी बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।
हुंडई की एलीट-आई20 की टक्कर में मारूति के पास पहले कोई कार मौजूद नहीं थी। ऐसे में कंपनी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो को पिछले साल अक्टूबर महीने में लेकर आई। उस दौरान नए ग्राहकों के अलावा स्विफ्ट के संभावित खरीददारों ने भी इसमें जबरदस्त दिलचस्पी ली। इसे मारूति सुज़ुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जा रहा है।
यह पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। जबकि डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है। कंपनी जल्द ही इसका पावरफुल अवतार बलेनो आरएस भी यहां उतारने वाली है। इसमें 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा।
सेफ्टी के लिए बलेनो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड दिया गया है।