मारुति सुजुकी ने किया फ्री समर सर्विस कैंप का आगाज
मारुति सुजुकी ने समर सर्विस कैंप का आगाज कर दिया है। कंपनी ने इसे 'समर रेडी व्हीकल हेल्थ चेक सर्विस कैंप' नाम दिया है। इस सर्विस कैंप का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में आपके कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम की जाँच करना है।
यह एक नि:शुल्क सर्विस कैंप है, जहां मारुति ग्राहक अपनी कार के एसी सिस्टम, आयल, कूलैंट, बैटरी, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और टायर की जाँच करवा सकते हैं। यह सर्विस कैंप 30 अप्रैल 2019 तक देश भर के सभी मारुति सुजुकी वर्कशॉप पर आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: