टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 मारुति सुज़ुकी ऑल्टो

प्रकाशित: फरवरी 14, 2019 11:30 am । dineshमारुति ऑल्टो 800

  • 63 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Alto 800

मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन की ऑल्टो पर काम शुरू कर दिया है। हाल ही इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई ऑल्टो को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा ऑल्टो 800 की कीमत 2.62 लाख रूपए से 3.93 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऑल्टो के10 की कीमत 3.38 लाख रूपए से 4.27 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

2019 Marut iAlto

कैमरे में कार के पीछे वाले हिस्से की झलक कैद हुई है। इसे अच्छे से कवर किया हुआ है। हालांकि इसके बाद भी कार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। नई ऑल्टो को रेनो क्विड की तरह माइक्रो एसयूवी जैसा डिजायन दिया गया है। इसका डिजायन मारुति के फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।

Maruti Suzuki Future-S

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई ऑल्टो को सुज़ुकी के हार्टटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर इग्निस और नई वैगन-आर भी बनी है। मौजूदा ऑल्टो की बात करें तो यह ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 दो वर्जन में आती है। ऑल्टो 800 में 800सीसी का इंजन लगा है, जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क देता है। ऑल्टो के10 में 1.0 लीटर का इंजन लगा है। इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 90 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ एएमटी का विकल्प भी रखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई ऑल्टो में भी कंपनी यही इंजन देगी।

Maruti Alto K10

नई ऑल्टो का केबिन पहले से ज्यादा जगहदार हो सकता है। इस में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। टॉप वेरिएंट में को-पैसेंजर एयरबैग और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी आ सकते हैं।

यह भी पढें : नई मारुति वैगन-आर Vs हुंडई ग्रैंड आई10, जानें कौन सी कार रहेगी बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो 800 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience