• English
  • Login / Register

मई 2019 सेल्स रिपोर्ट: इन एंट्री लेवल हैचबैक कारों की रही सबसे ज्यादा मांग

प्रकाशित: जून 17, 2019 07:43 am । भानुमारुति ऑल्टो 800

  • 349 Views
  • Write a कमेंट

एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है। 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ मई का महीना इस सेगमेंट के लिए अच्छा नहीं रहा है। मारुति ऑल्टो के लिए अप्रैल का महीना काफी शानदार साबित हुआ था और सेल्स चार्ट में ये कार टॉप स्थान पर रही थी। मगर, मई के महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो की मांग में 28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कुल मिलाकर मई के महीने में इस सेगमेंट की 22,442 यूनिट कारें बिक पाईं। सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां...

एंट्री लेवल हैचबैक

 

मई 2019

अप्रैल 2019

मासिक वृद्धि

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

मार्केट शेयर2018(%)

सालाना मार्केट शेयर(%)

औसत बिक्री(6माह)

मारुति सुजुकी ऑल्टो

16394

22766

-27.98

73.05

64.83

8.22

21536

रेनो क्विड

5152

5336

-3.44

22.95

15.39

7.56

5323

डैटसन रेडी-गो

896

979

-8.47

3.99

6.12

-2.13

1091

कुल

22442

29081

-22.82

 

 

 

 

ऑल्टो की मांग में उतार चढ़ाव जारी: पिछले कुछ महीनों से ऑल्टो की ​मांग में उतार चढ़ाव देखने को मिलते रहे हैं। दिसंबर 2018 से लेकर फरवरी 2019 के बीच हर महीने इस कार को 23,000 से ज्यादा यूनिट ​बिक्री के आंकड़े प्राप्त हो रहे थे। मगर, मार्च 2019 में इस कार को केवल 17,000 यूनिट बिक्री का ही आं​कड़ा प्राप्त हो पाया। बीएस6 इंजन पर अपग्रेड होने के बाद इस कार को अप्रैल में 22,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ। लेकिन, मई 2019 में फिर से कार की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

रेनो क्विड के मा​र्केट शेयर में सुधार: अप्रैल के मुकाबले मई के महीने में इस कार की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, क्विड की मांग में ऑल्टो की तरह भारी गिरावट दर्ज नहीं की गई है। हुंडई इयॉन के बंद होने के बाद से इस कार के मार्केट शेयर में काफी सुधार हुआ है। आज एंट्री लेवल हैचबैक कार खरीदने वाले 100 में से हर 23 ग्राहकों की पसंद रेनो क्विड है। पिछले साल मई के महीने में यह आंकड़ा 16 का था।

रेडी-गो की बिक्री में भारी कमी: रेडी गो पिछले दो महीनों में 1000 यूनिट की बिक्री के आंकड़े को छू पाने में कामयाब नहीं हुई। अप्रैल 2019 के मुकाबले मई के महीने में इसकी डिमांड में काफी कमी आई है।  6 महीने की औसत बिक्री की तुलना की जाए तो, डैटसन रेडी-गो की बिक्री में प्रति माह लगभग 200 यूनिट की गिरावट दर्ज की जा रही है। मई 2018 में एंट्री लेवल कार खरीदने वाला हर छठा ग्राहक रेडी-गो खरीद रहा था। मगर, अब ये आंकड़ा सिर्फ 4 का रह गया है।

यह भी पढ़ें: जून 2019: जानिए किस हैचबैक कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो 800 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ऑल्टो

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience