• English
  • Login / Register

नई मारुति ऑल्टो Vs रेनो क्विड Vs डैटसन रेडी-गो, जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2019 06:54 pm । सोनूमारुति ऑल्टो 800

  • 491 Views
  • Write a कमेंट

नई मारुति ऑल्टो लॉन्च हो चुकी है। इसे ऑल्टो 800 के बजाय केवल ‘ऑल्टो’ नाम दिया गया है। 2019 ऑल्टो में बीएस 6 पेट्रोल इंजन और कई सेफ्टी फीचर जोड़े गए हैं। इसका मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से है। यहां हमने कई मोर्चों पर मारुति ऑल्टो 2019 की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

साइज

 

मारुति सुजुकी ऑल्टो

रेनो क्विड

डैटसन रेडी-गो

लंबाई

3445 मिलीमीटर

3679 मिलीमीटर

3429 मिलीमीटर

चौड़ाई

1490 मिलीमीटर

1579 मिलीमीटर

1560 मिलीमीटर

ऊंचाई

1475 मिलीमीटर

1478 मिलीमीटर

1541 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2360 मिलीमीटर

2422 मिलीमीटर

2348 मिलीमीटर

  • सबसे लंबी: रेनो क्विड
  • सबसे चौड़ी: रेनो क्विड
  • सबसे ऊंची: डैटसन रेडी-गो
  • सबसे लंबा व्हीलबेस: रेनो क्विड

इंजन और परफॉर्मेंस

 

मारुति सुजुकी ऑल्टो

रेनो क्विड 0.8 लीटर

डैटसन रेडी-गो 0.8 लीटर

इंजन क्षमता

796 सीसी

799 सीसी

799 सीसी

पावर

47.3पीएस @ 6000आरपीएम

54पीएस @ 5678आरपीएम

54पीएस @ 5678आरपीएम

टॉर्क

69एनएम @ 3500आरपीएम

72एनएम @ 4386आरपीएम

72एनएम @ 4836आरपीएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

उत्सर्जन मानक

बीएस 6

बीएस 4

बीएस 4

  • सबसे पावरफुल: रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो
  • सबसे ज्यादा टॉर्क: रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो


फीचर्स

इंफोटेनमेंट

मारुति ऑल्टो में टचस्क्रीन के बजाय रेग्यूलर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। यह ऑक्स, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में स्मार्टफोन डॉक दिया गया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप ऑडियो, नेविगेशन और इनकमिंग कॉल समेत स्मार्टफोन के कई फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। 2019 मारुति ऑल्टो में आगे की तरफ दो स्पीकर दिए गए हैं।

रेनो क्विड में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो ऑक्स, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सुविधा भी दी गई है। इस में भी आगे की तरफ दो स्पीकर दिए गए हैं।

डैटसन रेडी-गो में रेग्यूलर ऑडियो सिस्टम लगा है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में दो स्पीकर लगे हैं।

सेफ्टी

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए तीनों कारों में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर दिए गए हैं। मारुति ऑल्टो में को-पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है। यह फीचर टॉप वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है जबकि नीचे वाले वेरिएंट में इसे ऑप्शनल रखा गया है। ऑल्टो और क्विड दोनों में फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। रेडी-गो में इन दोनों फीचर का अभाव है। ऑल्टो में रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है, जबकि क्विड में रियर व्यू कैमरा लगा है।

कंफर्ट

सभी कारों में पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और मैनुअल एसी दी गई है।

कीमत

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो

रेनो क्विड

डैटसन रेडी-गो

2.94 लाख से 3.72 लाख रूपए

2.72 लाख से 3.90 लाख रूपए

2.68 लाख से 3.75 लाख रूपए

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो 800 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ऑल्टो

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience