मारुति जिम्नी को फुल एसेसरीज के साथ ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया शोकेस
हमें यकीन है आपने जरूर ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी के 5 डोर वर्जन को फेमस काइनैटिक येलो कलर में जरूर देखा होगा। मगर क्या आपको पता है कि यहां इसके खास वर्जन को भी शोकेस किया गया था। फोटो में दिखाई दे रही इस जिम्नी को डार्क ग्रीन एक्सटीरियर शेड्स में देखा जा सकता है जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के लिए लिस्टेड नहीं है, मगर इसकी खास बात ये रही कि इसे पूरी एसेसरीज के साथ शोकेस किया गया।
इन 7 तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या मिलेगा खास
फ्रंट
एसेसराइज्ड जिम्नी में स्टैंडर्ड मॉडल में नजर आई ब्लैक फिनिश यूनिट की जगह हमर जैसी क्रोम ग्रिल दी गई है, जिसपर ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सुजुकी का लोगो नजर आ रहा है। नीचे की तरफ देखें तो सिल्वर फिनिशिंग के साथ रेगुलर मॉडल के समान बंपर जिसके दोनों ओर फॉगलैंप्स लगे हैं और ज्यादा दमदार स्किड प्लेट दी गई है।
साइड
इसके साइड में दोनों तरफ के दरवाजों पर 'जिम्नी' के स्टिकर दिए गए हैं। इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में सिल्वर-फिनिश बॉडी साइड मोल्डिंग, चारों कॉनर्स पर मेटल फिनिश के साथ प्रोटेक्टिव प्लेट्स, एक रूफ रैक, और टायर-ट्रैक पैटर्न के साथ रियर में एक और डेकेल दी गई है।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलेंगे ये 7 कलर ऑप्शन, आप कौनसा लेना चाहेंगे?
जिम्नी के इस वर्जन में रेगुलर मॉडल की तरह 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि यदि इसमें ऑफ रोड टायर्स के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाते तो इसके लुक्स में और चार चांद लग जाते। मगर मारुति ने इसे अपनी एसेसरीज लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: मारुति बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी हुई शोकेस
रियर
जिम्नी के इस एसेसराइज्ड वर्जन के रियर में अंतर तौर पर केवल टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील को कवर करने वाली क्रोम और ग्लॉस ब्लैक कवरिंग दी गई है। इसके अलावा रेगुलर मॉडल की तरह बंपर माउंटेड एलईडी टेललाइट्स और 'जिम्नी' और 'ऑल ग्रिप' की बैजिंग दी गई है।
इंटीरियर
जिम्नी के इस एसेसराइज्ड मॉडल के केबिन कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि इसमें पैसेंजर साइड पर डैशबोर्ड पर लगे ग्रैब हैंडल दिया गया है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए हैं।
वहीं केबिन के बैक में भी कोई अंतर नहीं रखा गया है और आपको यहां जिम्नी के इस लॉन्ग व्हील बेस वर्जन में अच्छा खासा लेगरूम स्पेस मिलेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि लॉन्च के बाद मारुति इसके साथ इंडिविजुअल एसेसरीज आइटम्स और कुछ एसेसरीज पैक्स भी दे सकती है। इस साल मार्च में जिम्नी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 11000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जिम्नी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।
आप कारदेखो की ऑटो एक्सपो 2023 की सभी एक्टिविटीज का एक बड़ा कवरेज के साथ-साथ पहले और दूसरे दिन के सभी प्रमुख इवेंट्स का राउंड अप भी देख सकते हैं।