मारुति नेक्सा कारों पर इस महीने पाईये 57500 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: जुलाई 13, 2021 01:19 pm । भानु । मारुति एस क्रॉस
- 6.8K Views
- Write a कमेंट
- एस-क्रॉस पर मिल रहा है सबसे ज्यादा 57500 रुपये तक का डिस्काउंट
- मारुति की बलेनो और इग्निस पर मिल रहा है सबसे ज्यादा 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- सियाज पर कंपनी कर रही 32,500 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश
- 31 जुलाई तक सभी ऑफर्स मान्य
मारुति ने हाल ही में अपने अरीना लाइनअप में मौजूद स्विफ्ट और दूसरी सीएनजी मॉडल्स की प्राइस में इजाफा किया है। अब कंपनी एक्सएल6 को छोड़कर नेक्सा मॉडल्स के साथ साथ इन सभी कारों पर डिस्काउंट की पेशकश भी कर रही है। यदि आप इस महीने मारुति की नेक्सा कारों को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बेहतर मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा।
मारुति बलेनो
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल फायदे |
40,000 रुपये |
- इस कार के केवल बेस वेरिएंट सिग्मा में ही उपर बताए गए डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
- सेकंड बेस वेरिएंट डेल्टा पर भी इसी तरह के डिस्काउंट्स की पेशकश की जा रही है मगर इसपर केवल 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- यदि आप सेकंड टॉप जेटा और टॉप वेरिएंट अल्फा लेते हैं तो आप इस कार पर 27,500 की कुल बचत कर सकते हैं जिसमें 12500 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है।
- बलेनो सीवीटी पर 15000 रुपये की टोटल सेविंग्स कर सकते हैं मगर इसपर कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- मारुति बलेनो के बेस वेरिएंट के साथ कंपनी 23500 के एस प्लस किट की पेशकश भी कर रही है और यदि आप इसे चुनते हैं तो आपको फिर केवल 1500 रुपये का ही कैश डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस वेरिएंट पर आप कुल 16500 रुपये की बचत कर पाएंगे।
मारुति इग्निस
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल फायदे |
40,000 रुपये |
- मारुति इस कार के बेस वेरिएंट पर ही उपर बताए गए सभी ऑफर्स दे रही है।
- इसके सेकंड बेस वेरिएंट डेल्टा पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे खरीदकर आप 35000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- इस कार के सेकंड टॉप जेटा और टॉप मॉडल अल्फा पर कुल 30,000 रुपये की सेविंग्स की जा सकती है जिसमें आपके 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिलेगा।
- मारुति इग्निस के बेस मॉडल सिग्मा पर 28300 का एसेसरीज किट भी दिया जा रहा है मगर इसके लिए आपको 8300 रुपये खर्च करने होंगे।
लेटेस्ट कार डील्स एंड डिस्काउंट देखें
मारुति सियाज
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
-- |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,500 रुपये |
कुल फायदे |
32,500 रुपये |
- सियाज के सभी वेरिएंट्स पर ये सभी तरह के डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।
मारुति एस-क्रॉस
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,500 रुपये |
कुल फायदे |
57,500 रुपये |
- एस-क्रॉस पर आप पूरे 57,500 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- बेस मॉडल सिग्मा की खरीद पर आपको 37000 रुपये के एसेसरीज किट की पेशकश भी की जाएगी जिसे लेने पर आप कैश डिस्काउंट नहीं ले पाएंगे। बाकी दिए जा रहे सभी ऑफर्स यथावत रहेंगे।
नोट: उपर बताए गए सभी ऑफर्स लोकेशन और वेरिएंट के अनुसार अलग भी हो सकते हैं। ऐसे में हमारी राय में आप ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप्स से भी संपर्क करें।