मारुति इनविक्टो में मिलते हैं ये 4 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
मारुति इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, लेकिन इसमें कुछ ही कलर ऑप्शन मिलते हैं
मारुति इनविक्टो भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार है। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखें यह गाड़ी कौन-कौनसे कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs किया कैरेंस : प्राइस कंपेरिजन
इनविक्टो कार चार मोनोटोन कलर शेड में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैंः
नेक्सा ब्लू
स्टेलर ब्रोंज
मेजेस्टिक सिल्वर
मिस्टिक व्हाइट
इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस की तरह ब्लैक पेंट का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
इंजन
मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला ही 186पीएस/206एनएम 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं इनोवा हाईक्रॉस में नॉन-हाइब्रिड 2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 174पीएस है। हालांकि नॉन-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस इनविक्टो में नहीं दी गई है। मारुति इनविक्टो फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार है।
फीचर और सेफ्टी
इसमें इनोवा हाईक्रॉस से मिलते-जुलते फीचर दिए गए हैं। इनविक्टो में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो को लॉन्च से पहले 6,000 से ज्यादा लोगों ने किया बुक, जानिए इस कार से जुड़ी हर जरूरी बात
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
मारुति इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से है। वहीं इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किया कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस