• English
  • Login / Register

मारूति इग्निस अल्फा ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत 7.01 लाख रूपए

प्रकाशित: अगस्त 03, 2017 02:43 pm । khan mohd.मारुति इग्निस

  • 24 Views
  • 3 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी ने इग्निस के टॉप वेरिएंट अल्फा को ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) से लैस कर दिया है, अल्फा एएमटी पेट्रोल की कीमत 7.01 लाख रूपए और अल्फा एएमटी डीज़ल की कीमत 8.08 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इससे पहले इग्निस के डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था।

मारूति इग्निस को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था, इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जा रहा है।  इग्निस को हर महीने करीब 4500 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। अब तक इसकी 27,362 यूनिट बेची जा चुकी है, इन में 70 फीसदी हिस्सा पेट्रोल वेरिएंट का है। कंपनी के अनुसार कुल बिक्री में 27 फीसदी हिस्सा इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट का है, इसके बाद सबसे ज्यादा मांग अल्फा वेरिएंट की है।

इग्निस के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन और डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन लगा है। इग्निस रेंज में अब केवल सिग्मा (बेस) ही एकमात्र वेरिएंट है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आता है, बाकी सभी वेरिएंट में मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलता है।

मारूति सुज़ुकी ने इग्निस के टॉप वेरिएंट अल्फा को ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) से लैस कर दिया है, अल्फा एएमटी पेट्रोल की कीमत 7.01 लाख रूपए और अल्फा एएमटी डीज़ल की कीमत 8.08 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इससे पहले इग्निस के डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था।

मारूति इग्निस को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था, इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जा रहा है।  इग्निस को हर महीने करीब 4500 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। अब तक इसकी 27,362 यूनिट बेची जा चुकी है, इन में 70 फीसदी हिस्सा पेट्रोल वेरिएंट का है। कंपनी के अनुसार कुल बिक्री में 27 फीसदी हिस्सा इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट का है, इसके बाद सबसे ज्यादा मांग अल्फा वेरिएंट की है।

इग्निस के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन और डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन लगा है। इग्निस रेंज में अब केवल सिग्मा (बेस) ही एकमात्र वेरिएंट है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आता है, बाकी सभी वेरिएंट में मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलता है।

was this article helpful ?

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience