मारुति एस-प्रेसो सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2022 08:58 am । सोनू । मारुति एस-प्रेसो
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
अपडेट एस-प्रेसो सीएनजी आने के बाद अब मारुति के पोर्टफोलियो में 10 सीएनजी कार हो गई हैं।
- सीएनजी का ऑप्शन इसके एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट में मिलता है।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाले पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है।
- इसका सर्टिफाइड माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट्स फिर से लॉन्च कर दिए हैं। इसमें मारुति की एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी और 1.0-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीएनजी का ऑप्शन दो वेरिएंट्स एलएक्सआई और वीएक्सआई में मिलता है।
मारुति ने इससे पहले साल 2020 में भी एस प्रेसो में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया था, हालांकि बाद में इस कार को अपडेट देने के दौरान कंपनी ने यह पावरट्रेन इसमें देना बंद कर दी थी। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी वेरिएंट्स में रेगुलर मॉडल वाला 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 56.69पीएस की पावर और 82.1एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 68पीएस/90एनएम है।
एस-प्रेसो सीएनजी का सर्टिफाइड माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है जो पहले से 1.43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम ज्यादा है। सीएनजी वेरिएंट्स के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन किया गया है।
यह भी पढ़ें : जानिये टोयोटा कोरोला एल्टिस फ्लेक्स फ्यूल कार से जुड़े पांच फैक्ट्स
एस प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 5.90 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह पेट्रोल वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये महंगी है।
यहां देखे वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
पेट्रोल |
सीएनजी |
अंतर |
एलएक्सआई |
4.95 लाख रुपये |
5.9 लाख रुपये |
95,000 रुपये |
वीएक्सआई |
5.15 लाख रुपये |
6.1 लाख रुपये |
95,000 रुपये |
मारुति ने इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, इंटरनल एडजस्टेबल ओआरवीएम, की-लेस एंट्री, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, केबिन एयर फिल्टर और रिवर्सिंग पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी देखें: मारुति एस-प्रेसो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful