मारुति फ्रॉन्क्स Vs बलेनो Vs ब्रेजा Vs इग्निस: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023 07:41 pm । सोनूमारुति फ्रॉन्क्स

  • 563 Views
  • Write a कमेंट

फ्रॉन्क्स के साथ फिर से मारुति कार में 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन मिलने लगा है

Maruti Fronx vs Brezza vs Ignis vs Baleno

मारुति ने बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन इस प्राइस रेंज में मारुति की ही बलेनो, ब्रेजा और इग्निस जैसे ऑप्शन ग्राहकों को मिल रहे हैं। यहां हमने कीमत के मोर्चे पर फ्रॉन्क्स से इनका कंपेरिजन किया है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैः

कीमत

मैनुअल

मारुति फ्रॉन्क्स

मारुति बलेनो

ब्रेजा

मारुति इग्निस

-

सिग्मा एमटी - 6.61 लाख रुपये

-

जेटा एमटी - 6.96 लाख रुपये

सिग्मा एमटी - 7.46 लाख रुपये

डेल्टा एमटी - 7.45 लाख रुपये

-

अल्फा एमटी - 7.61 लाख रुपये

डेल्टा एमटी -8.33 लाख रुपये

डेल्टा सीएनजी - 8.35 लाख रुपये

एलएक्सआई एमटी - 8.29 लाख रुपये

 

-

जेटा एमटी - 8.38 लाख रुपये

-

 

डेल्टा+ एमटी - 8.73 लाख रुपये

-

-

 

-

जेटा सीएनजी - 9.28 लाख रुपये

एलएक्सआई सीएनजी - 9.24 लाख रुपये

 

डेल्टा+ टर्बो एमटी - 9.73 लाख रुपये

अल्फा एमटी - 9.33 लाख रुपये

वीएक्सआई एमटी - 9.65 लाख रुपये

 

जेटा टर्बो एमटी- 10.56 लाख रुपये

-

वीएक्सआई सीएनजी - 10.6 लाख रुपये

 

अल्फा टर्बो एमटी - 11.48/ 11.64 (ड्यूल-टोन)

-

जेडएक्सआई एमटी - 11.05 लाख रुपये/ 11.21 लाख रुपये (ड्यूल-टोन)

 

-

-

जेडएक्सआई सीएनजी - 12 लाख रुपये/ 12.16 लाख रुपये (ड्यूल-टोन)

 

-

-

जेडएक्सआई+ एमटी - 12.48 लाख रुपये/ 12.64 लाख रुपये (ड्यूल-टोन)

 

Maruti Fronx

  • जैसा कि उम्मीद थी फ्रॉन्क्स की शुरुआती कीमत बलेनो से ज्यादा और ब्रेजा से कम रखी गई है। 
  • फ्रॉन्क्स के बेस मॉडल की प्राइस बलेनो के शुरुआती दो वेरिएंट से ज्यादा है। वहीं इसके सेकंड बेस वेरिएंट की कीमत ब्रेजा के एंट्री लेवल मॉडल के काफी करीब है।
  • मारुति इग्निस इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है और इसमें इनसे कम फीचर मिलते हैं। इसका टॉप मॉडल जरूर फ्रॉन्क्स के एंट्री लेवल वेरिएंट से महंगा है जबकि इसका बेस मॉडल इससे 1.5 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता है।
  • इंजन की बात करें तो बलेनो, फ्रॉन्क्स और इग्निस तीनों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स कॉमन है। फ्रॉन्क्स में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है, जबकि ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी के बूट स्पेस की ऑनलाइन तस्वीरें आई सामने, महिंद्रा थार से ज्यादा होगी कैपेसिटी

Maruti Baleno

  • मारुति ने फ्रॉन्क्स के टॉप लाइन मॉडल्स में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जिसके चलते फ्रॉन्क्स के टॉप मैनुअल वेरिएंट की कीमत बलेनो मैनुअल टॉप मॉडल से 2.15 लाख रुपये ज्यादा है।

Maruti Brezza

  • ब्रेजा अभी भी मारुति की सबसे महंगी सबकॉम्पैक्ट कार है।
  • फीचर की बात करें तो फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा में काफी मिलते-जुलते फीचर मिलते हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, ऑटो एसी और 360 डिग्री कैमरा शामिल है।
  • फ्रॉन्क्स में बलेनो के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनमें वायरलेस चार्जिंग शामिल है। ब्रेजा में सनरूफ दिया गया है जिसका बाकी दोनों कारों में अभाव है।

ऑटोमेटिक

मारुति फ्रॉन्क्स

मारुति बलेनो

ब्रेजा

मारुति इग्निस

-

 

-

जेटा एएमटी - 7.51 लाख रुपये

-

डेल्टा एएमटी - 8 लाख रुपये

-

अल्फा एएमटी - 8.16 लाख रुपये

डेल्टा एएमटी- 8.88 लाख रुपये

जेटा एएमटी - 8.93 लाख रुपये

-

 

डेल्टा+ एएमटी - 9.28 लाख रुपये

अल्फा एएमटी - 9.88 लाख रुपये

-

 

-

-

वीएक्सआई एटी - 11.15 लाख रुपये

 

जेटा टर्बो एटी - 12.06 लाख रुपये

-

-

 

अल्फा टर्बो एटी - 12.98 लाख रुपये/ 13.14 लाख रुपये (ड्यूल-टोन)

-

जेडएक्सआई एटी - 12.55 लाख रुपये/ 12.71 लाख रुपये (ड्यूल-टोन)

 

-

-

जेडएक्सआई+ एटी - 13.98 लाख रुपये/ 14.14 लाख रुपये (ड्यूल-टोन)

 

Maruti Ignis

  • सभी एएमटी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, यहां फ्रॉन्क्स की शुरूआती प्राइस सबसे ज्यादा और इग्निस की सबसे कम है। बलेनो एएमटी की शुरूआती कीमत फ्रॉन्क्स से करीब 90,000 रुपये कम है।
  • इग्निस का टॉप मॉडल बलेनो एएमटी बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी से सस्ता है।
  • फ्रॉन्क्स में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स दिया है, ब्रेजा में 1.5-लीटर इंजन के साथ भी यही ट्रांसमिशन मिलता है। फ्रॉन्क्स के एएमटी वेरिएंट की शुरुआती प्राइस ब्रेजा एटी से करीब 2.28 लाख रुपये कम है जबकि इसके एटी वेरिएंट की कीमत 91,000 रुपये तक कम है।
  • फ्रॉन्क्स के टॉप ऑटोमेटिक मॉडल की कीमत ब्रेजा एटी के सेकंड टॉप वेरिएंट के करीब है, लेकिन यह उससे 43,000 रुपये महंगा जरूर है। हालांकि टॉप मॉडल ब्रेजा एटी के लिए आपको करीब एक लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
  • प्राइस के मोर्चे पर एक बार फिर यहां फ्रॉन्क्स बलेनो और ब्रेजा के बीच पोजिशन की हुई नजर आ रही है। अगर आप बलेनो से ज्यादा फीचर लोडेड कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience