मारुति जिम्नी के बूट स्पेस की ऑनलाइन तस्वीरें आई सामने, महिंद्रा थार से ज्यादा होगी कैपेसिटी

प्रकाशित: अप्रैल 20, 2023 05:11 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 806 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Jimny

  • ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई थी 5 डोर जिम्नी
  • 3 डोर मॉडल के मुकाबले लंबा व्हीलबेस और दो एक्सट्रा डोर दिए गए हैं इसमें 
  • नई इमेज के जरिए सामने आया कि दो लगेज बैग रखे जा सकते हैं इसमें 
  • महिंद्रा थार से ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा नई जिम्नी में
  • 3 रो वर्जन में सेकंड रो की सीटों को फोल्ड डाउन करने के बाद ज्यादा बूट स्पेस किया जा सकता है तैयार
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसके इंडियन वर्जन में, स्टैंडर्ड मिलेगा 4x4
  • 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है इसकी कीमत 

बहुत लंबा इंतजार कराने के बाद सुजुकी की आइकॉनिक ऑफ रोडर जिम्नी भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और इसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस भी किया जा चुका है। भारतीय मार्केट के अनुसार कंपनी ने इसका व्हीलबेस एक्सपेंड कर दिया है जिससे ये काफी प्रैक्टिकल एसयूवी साबित होगी और इसमें दो एक्सट्रा डोर भी मिलेंगे। भारतीय कस्टमर्स को ये भी जानना जरूरी होता है कि किसी कार की बूट कैपेसिटी कितनी है। यदि आप जिम्नी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके बूट की कुछ फ्रैश फोटोज सामने आई है जिन्हें आप आगे देख सकते हैं। 

दावा Vs असलियत

Maruti Jimny boot space
Maruti Jimny boot space

मारुति का कहना है कि जिम्नी में सेकंड रो की सीटों को बिना फोल्ड किए 208 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। सेकंड रो को फोल्ड डाउन करने के बाद ये 332 लीटर का हो जाएगा। ऑन पेपर तो ये चीज काफी अच्छी नजर आ रही है, मगर असलियत की बात करें तो इसमें केवल दो लगेज बैग्स ही आराम से रखे जा सकते हैं। यहां तक कि अच्छी तरह से अरेंज करने के बावजूद इसमें ज्यादा से ज्यादा तीन लगेज बैग्स रखे जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः ऑल्टो 800 के साथ 40 साल बाद खत्म हुआ मारुति 800 का भारत में सफर, इसके इतिहास पर डालिए एक नजर

जिम्नी Vs थारः किसमें मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस?

Maruti Jimny boot space
Mahindra Thar boot space

जिम्नी के सीधे मुकाबले में मौजूद थार से कंपेयर करें तो मारुति की इस ऑफ रोडर कार में ज्यादा स्पेस नजर आ रहा है। महिंद्रा ने थार के सटीक लगेज कैपेसिटी की जानकारी तो अब तक नहीं दी है जो 200 लीटर से कम ही होगी, मगर जब हमनें इसका प्रैक्टिकैलिटी टेस्ट किया था तब सामने आया था कि इसमें तो बड़े साइज का ट्रैवल बैग तक नहीं रखा जा सकता है। तो कुल मिलाकर इन लेटेस्ट ऑनलाइन फोटोज़ को देखें तो जिम्नी में ये बात मुमकिन नजर आ रही है। दोनों एसयूवी कारों में 50ः50 के अनुपात में बटी स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट दी गई है जो पूरी तरह से फ्लैट नहीं होती है। 

इंजन और ड्राइवट्रेन

Maruti Jimny side

जिम्नी के इंडियन वर्जन में 103 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसमें 4 व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। 

कब होगी लॉन्च और क्या हो सकती है कीमत?

Maruti Jimny rear

मारुति जिम्नी को मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगा। 

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience