Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति फ्रॉन्क्स सिग्मा वेरिएंट एनालिसिसः क्या लेना चाहिए इस कार का बेस मॉडल?

प्रकाशित: मई 22, 2023 12:42 pm । सोनूमारुति फ्रॉन्क्स

मारुति फ्रॉन्क्स के बेस वेरिएंट की कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हाती है। क्या इस वेरिएंट को खरीदना है पैसा वसूल डील, जानिए यहांः

वेरिएंट

मैनुअल

मैनुअल

सिग्मा

7.46 लाख रुपये

-

सिग्मा वेरिएंट क्यों खरीदें?

फ्रोंक्स कार के बेस वेरिएंट में आपको हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, व्हील कवर, ऑटोमेटिक एसी, और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल एयरबैग, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं। ये सभी बेसिक फीचर टाइट बजट में आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस वेरिएंट में आप बाद में कुछ आफ्टरमार्केट एसेसरीज लगवा सकते हैं।

फ्रॉन्क्स एसयूवी के सिग्मा वेरिएंट में मिलने वाले फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर

  • होलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील
  • रूफ स्पॉइलर
  • ड्यूल-टोन इंटीरियर
  • फेब्रिक सीटें
  • फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • की-लेस एंट्री
  • पीछे की तरफ 60ः40 फोल्डेबल सीटें
  • ऑटो एसी

-

  • ईएसपी
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
  • आईएसओफिक्स एंकर

अन्य फीचर

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग
  • ड्राइवर साइड अप/डाउन के साथ पावर विंडो

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस

इन फीचर के लिए डेल्टा वेरिएंट चुनें

  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर
  • रियर पार्स ट्रे
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले

-

सिग्मा वेरिएंट को क्यों नहीं खरीदें?

इसमें केवल बेसिक फीचर दिए गए हैं जो आपकी रोजाना की ड्राइविंग के लिए काम के साबित होते हैं। करीब 90,000 रुपये अतिरिक्त देकर आप इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फैक्ट्री फिटेड फीचर भी ले सकते हैं। हालांकि देखने में यह अगले डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा अलग नहीं लगता है।

वेरिएंट

निष्कर्ष

सिग्मा

बजट फ्रेंडली वेरिएंट, यदि आप अपनी कार में आफ्टरमार्केट एसेसरीज लगवाना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।

डेल्टा

स्किप करें, इसकी ज्यादा प्राइस बिलकुल वाजिब नहीं लगती है।

डेल्टा प्लस

डेल्टा के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर वेरिएंट। यदि आप कार में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर्स पसंद करते हैं तो इसे चुन सकते हैं, वरना सिग्मा वेरिएंट खरीद सकते हैं।

ज़ेटा

इसमें 1.2-लीटर इंजन की कमी है, लेकिन यह सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित होता है।

अल्फा

अतिरिक्त फीचर्स को लेकर इसकी ज्यादा प्राइस वाजिब है। इसे चुना जा सकता है, लेकिन मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में यह वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट नहीं लगता है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 194 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत