• English
    • Login / Register

    मारुति फ्रॉन्क्स Vs टाटा पंच Vs टाटा नेक्सन : प्राइस कंपेरिजन

    प्रकाशित: अप्रैल 25, 2023 07:02 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन 2020-2023

    • 1.4K Views
    • Write a कमेंट

    कीमत के मोर्चे पर इन तीनों सब-4 मीटर कारों में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर साबित होती है, यह जानेंगे यहां

    Fronx vs Nexon and Punch

    मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह एक प्रीमियम सब-4 मीटर क्रॉसओवर है। इसे प्रीमियम हैचबैक और सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले एक बेहतर ऑप्शन के तौर पर पोज़िशन किया गया है। फ्रॉन्क्स कार में बलेनो वाले ही फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी स्टाइल मारुति की फ्लैगशिप कार ग्रैंड विटारा एसयूवी से इंस्पायर्ड है। इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पंच और नेक्सन जैसी पॉपुलर सब-4 मीटर कारों से है। हमनें कीमत के मोर्चे पर इन तीनों ही कारों के पेट्रोल वेरिएंट्स का कंपेरिजन किया है तो चलिए जानते हैं इस मामले में कौनसी कार है ज्यादा बेहतर:

    कीमत

    मैनुअल

    मारुति फ्रॉन्क्स 

    टाटा पंच 

    टाटा नेक्सन 

    -

    एडवेंचर  -  6.85 लाख रुपये 

    -

    सिग्मा - 7.46 लाख रुपये 

    अकंप्लिश्ड   7.65 लाख रुपये 

    एक्सई - 7.8 लाख रुपये 

    डेल्टा - 8.33 लाख रुपये 

    क्रिएटिव - 8.47 लाख रुपये 

    -

    डेल्टा+ - 8.73 लाख रुपये 

    क्रिएटिव आइआरए - 8.77 लाख रुपये 

    एक्सएम - 8.8 लाख रुपये 

    -

    -

    एक्सएम एस - 9.4 लाख रुपये 

    डेल्टा+ टर्बो - 9.73 लाख रुपये 

    -

    एक्सएम+ एस - 9.95 लाख रुपये 

    ज़ेटा टर्बो - 10.56 लाख रुपये 

    -

    एक्सज़ेड+ - 10.5 लाख रुपये 

    -

    -

    एक्सजेड+ डार्क - 10.8 लाख रुपये 

    अल्फा टर्बो - 11.48/ 11.64 रुपये (डीटी)

    -

    एक्सजेड+ एस - 11.4 लाख रुपये 

    -

    -

    एक्सजेड+ एस डार्क -  11.55 लाख रुपये 

    -

    -

    एक्सजेड+ लक्स - 11.6 लाख रुपये 

    यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स Vs टाटा पंचः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    • फ्रॉन्क्स कार टाटा पंच से ज्यादा महंगी है, लेकिन इसकी प्राइस नेक्सन से कम रखी गई है। इस गाड़ी की कीमत पंच के मुकाबले 1.46 लाख रुपये ज्यादा से शुरू होती है। फ्रॉन्क्स की शुरुआती कीमत टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच के मिड-वेरिएंट के करीब है। हालांकि, नेक्सन की शुरूआती प्राइस तीनों ही कारों में सबसे ज्यादा है।
    • फ्रॉन्क्स और पंच कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जबकि, मारुति की क्रॉसओवर कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलती है, वहीं नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड दिया गया है।

    Tata Punch Side

    • पंच कार में लगभग सभी वेरिएंट्स के साथ कस्टमाइज़ेशन पैक्स की चॉइस मिलती है। हालांकि, इसे इस प्राइस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
    • इन तीनों ही कारों में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन फ्रॉन्क्स में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, हेडअप डिस्प्ले और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।
    • पंच कार में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स vs मारुति ब्रेज़ा vs किया सोनेट vs हुंडई वेन्यू vs निसान मैग्नाइट vs रेनो काइगर : माइलेज कंपेरिजन

    • नेक्सन एसयूवी में मिड-वेरिएंट से सनरूफ फीचर मिलता है जबकि फ्रॉन्क्स में इस फीचर का अभाव है। नेक्सन के टॉप वेरिएंट एक्सज़ेड+ में फ्रॉन्क्स के टॉप अल्फा वेरिएंट के मुकाबले वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    ऑटोमेटिक

    मारुति फ्रॉन्क्स 

    टाटा पंच 

    टाटा नेक्सन 

    -

    एडवेंचर एएमटी - 7.45 लाख रुपये 

    -

    -

    अकंप्लिश्ड एएमटी   -  8.25 लाख रुपये

    -

    डेल्टा एएमटी - 8.88 लाख रुपये

    क्रिएटिव एएमटी - 9.07 लाख रुपये

    -

    डेल्टा+ एएमटी - 9.28 लाख रुपये

    क्रिएटिव आईआरए एएमटी - 9.37 लाख रुपये

    एक्सएमए एएमटी - 9.45 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सएमए एस एएमटी - 10 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सएमए+ एस एएमटी - 10.6 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सज़ेडए+ एएमटी - 11.15 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सज़ेडए+ डार्क एएमटी - 11.45 लाख रुपये

    ज़ेटा टर्बो एटी - 12.06 लाख रुपये 

    -

    एक्सज़ेडए+ एस एएमटी - 11.9 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सज़ेडए+ एस डार्क एएमटी - 12.2 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सज़ेडए+ लक्स एएमटी - 12.25 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सज़ेडए+ लक्स डार्क एएमटी - 12.55 लाख रुपये

    -

    -

    एक्सज़ेडए+ लक्स एस एएमटी - 12.75 लाख रुपये

    अल्फा टर्बो एटी - 12.98 लाख रुपये / 13.14  लाख रुपये (डीटी)

    -

    एक्सज़ेडए+ लक्स एस डार्क एएमटी -12.95 लाख रुपये

    • पंच के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स फ्रॉन्क्स से ज्यादा सस्ते हैं, जबकि नेक्सन के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरूआती प्राइस सबसे ज्यादा है।
    • टाटा की इन दोनों ही कारों में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन मारुति फ्रॉन्क्स में एएमटी का ऑप्शन केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलता है। फ्रॉन्क्स में टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। फ्रॉन्क्स के एएमटी और एटी वेरिएंट के बीच प्राइस में अंतर 2.7 लाख रुपये से ज्यादा का है।

    Maruti Fronx Turbo-petrol Engine

    यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स Vs बलेनो Vs ब्रेजा Vs इग्निस: प्राइस कंपेरिजन

    • फ्रॉन्क्स का टर्बो-एटी एंट्री लेवल वेरिएंट पंच के टॉप एएमटी वेरिएंट और नेक्सन के मिड एएमटी वेरिएंट से 2.6 लाख रुपये से भी ज्यादा महंगा है। 
    • फ्रॉन्क्स के टॉप टर्बो-एटी वेरिएंट की कीमत नेक्सन के टॉप एएमटी वेरिएंट के बराबर है। लेकिन, इस प्राइस पर नेक्सन एएमटी में कहीं ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
    • एएमटी टेक्नोलॉजी समय के साथ-साथ बेहतर हो गई है, लेकिन यह फीचर लोडेड फ्रॉन्क्स के साथ मिलने वाले टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जितनी रिफाइंड नहीं है।

    यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience