मारुति फ्रॉन्क्स Vs टाटा पंचः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: जनवरी 31, 2023 01:28 pm । सोनूमारुति fronx

  • 805 व्यूज़
  • Write a कमेंट

मारुति की नई क्रॉसओवर कार टाटा की एंट्री लेवल एसयूवी को कहां तक टक्कर देगी, ये हम जानेंगे यहां

मारुति फ्रॉन्क्स एक क्रॉसओवर कार है जो बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है और इसका डिजाइन ग्रैंड विटारा से मिलता-जुलता है। इसे रग्ड लुक दिया गया है जिससे यह कुछ हद तक एसयूवी कार वाला फील देती है। कुछ ऐसा ही टाटा ने पंच के साथ भी किया है। ऐसे में यहां हमने मारुति फ्रॉन्क्स और टाटा पंच का स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके नतीजे आप जानेंगे आगेः

साइज

Maruti Fronx Side
Tata Punch Side

 

मारुति फ्रॉन्क्स

टाटा पंच

लंबाई

3,995 मिलीमीटर

3,827 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,765 मिलीमीटर

1,742 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,550 मिलीमीटर

1,615 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,520 मिलीमीटर

2,445 मिलीमीटर

फ्रॉन्क्स कार ज्यादा लंबी और ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी बड़ा है। मारुति कार को कूपे स्टाइल लुक दिया गया है जबकि पंच बॉक्सी और ऊंची है। मारुति फ्रोंक्स टाटा पंच से 65 मिलीमीटर कम ऊंची है।

इंजन

Maruti Fronx Engine
Tata Punch Engine

 

मारुति फ्रॉन्क्स

टाटा पंच

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

पावर

90पीएस

100पीएस

86पीएस

टॉर्क

113एनएम

148एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

दोनों एसयूवी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें गियरबॉक्स भी एक समान है। लेकिन फ्रॉन्क का पावर आउटपुट थोड़ा ज्यादा है। फ्रोन्क्स में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

फीचर

Maruti Fronx Cabin
Tata Punch Cabin

फीचर

मारुति फ्रॉन्क्स

टाटा पंच

इंफोटेनमेंट

  • 9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले
  • वॉइस असिस्टेंट
  • 4 स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम
  • 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • वायर्ड वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • वॉइस कमांड
  • 4 स्पीकर साउंड सिस्टम

कंफर्ट

  • स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स बटन
  • बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
  • पडल शिफ्टर
  • क्रूज कंट्रोल
  • पीछे की तरफ एसी वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल
  • स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स बटन
  • बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फो​ल्डेबल ओआरवीएम
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • पीछे वाली सीट पर आर्मरेस्ट
  • क्रूज कंट्रोल

केबिन

  • स्टीयरिंग व्हील पर लेदर कवर
  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • ड्यूल-टोन केबिन
  • फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • हेड्स-अप डिस्प्ले
  • स्टीयरिंग व्हील पर लेदर कवर
  • ड्यूल-टोन केबिन
  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
  • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
  • एलईडी टेललैंप्स
  • फॉग लैंप्स
  • 16-इंच अलॉय व्हील

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (4 स्टैंडर्ड)
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • 360-डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
  • रियर डिफॉगर
  • दो फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • रियर डिफॉगर

फ्रॉन्क्स और पंच दोनों ही कार में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, 16 इंच अलॉय व्हील और पावर्ड ओआरवीएम जैसे फीचर मिलते हैं, लेकिन मारुति कार में टाटा पंच से ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। इनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (पंच में 7-इंच यूनिट), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलैंप्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फ्रॉन्क्स में पीछे की तरफ एसी वेंट, छह एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे भी दिए गए है जो आपको पंच में नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स का इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा लॉन्च, टाटा नेक्सन ईवी से हो सकता है मुकाबला

फ्रोंक्स में ज्यादा सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं टाटा पंच को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुुई है।

प्राइस

Maruti Fronx
Tata Punch

मारुति फ्रॉन्क्स

टाटा पंच

8 लाख रुपये से शुरू (संभावित एक्स-शोरूम)

6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति फ्रॉन्क्स को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस मॉडल की प्राइस पंच के मिड वेरिएंट की कीमत के करीब हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति fronx पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
C
commonder syiem
Jan 31, 2023 12:17:18 PM

Is it fully suv Or hatchback

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News
    • टाटा पंच
    • मारुति fronx

    ट्रेंडिंगएसयूवी

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience