• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स ने पार किया 2 लाख यूनिट्स बिक्री का आकंड़ा, 2023 में हुई थी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2024 03:32 pm । भानुमारुति फ्रॉन्क्स

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Fronx

  • दिल्ली एनसीआर,मुंबई,कोच्चि और बेंगलुरू है इस सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी के टॉप 5 मार्केट 
  • मारुति फ्रॉन्क्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की बढ़ी डिमांड 
  • 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, और हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 7.52 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है इसकी कीमत 

मारुति फ्रॉन्क्स एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है जिसे अप्रैल 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। इसका डिजाइन ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है और इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और ये कई पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसलिए फ्रॉन्क्स कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर है और ये हर महीने भारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शुमार होती है। अक्टूबर 2024 में मारुति ने ऐलान किया है अब तक फ्रॉन्क्स को 2 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। 

लॉन्च होने से 10 महीने के भीतर ही इसे 1 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिल चुका था जबकि अगली 1 लाख यूनिट्स महज 7 महीने में बिक गई थी। मारुति के अनुसार दिल्ली एनसीआर,मुेबई,कोच्चि और बेंगलुरू इसके टॉप 5 मार्केट्स हैं। फ्रॉन्क्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिमांड भी अब काफी बढ़ गई है। 

मारुति फ्रॉन्क्स: ओवरव्यू 

Maruti Fronx Rear

मारुति फ्रॉन्क्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी। जैसे फीचर्स के साथ 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

Maruti Fronx Cabin

फ्रॉन्क्स में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया गया है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल + सीएनजी

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर 

90 पीएस

77.5 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

98.5 एनएम

148 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

कीमत एवं कंपेरिजन

भारत में मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.52 लाख रुपए से 13.04  लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह कई मामलों में सिट्रोएन सी3 और हुंडई एक्सटर को टक्कर देती है। यह हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों को भी टक्कर देती है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience