• English
  • Login / Register

मारुति सियाज़ और अर्टिगा के बेस वेरिएंट में नहीं मिलेगा 1.5 लीटर डीज़ल इंजन

प्रकाशित: फरवरी 13, 2019 10:40 am । dineshमारुति सियाज

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Ciaz

मारुति सुज़ुकी अपनी लोकप्रिय कार सियाज़ और अर्टिगा में नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन जोड़ने की योजना बना रही है। यह इंजन 95.1 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी के अनुसार यह इंजन बेस वेरिएंट सिग्मा (सियाज़) और एलईडीआई (अर्टिगा) को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में मिलेगा।

2018 Ertiga

कारदेखो ने कुछ समय पहले पुष्टि की थी नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ सुज़ुकी की एसएचवीएस माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं आएगी। अब कंपनी ने भी इस बात पर अपनी सहमती दे दी है। सियाज़ और अर्टिगा के मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन की बात करें तो इन में एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। फर्क ये है कि 1.3 लीटर इंजन के साथ पुराना सिंगल-बैटरी हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जबकि 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-बैटरी हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है।

Maruti Ciaz 1.5L Diesel

नए डीज़ल इंजन के नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा। सूत्रों के अनुसार नया 1.5 लीटर इंजन सियाज़ में 26.82 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।

Maruti Ertiga 1.5L Diesel

शुरूआत में नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन को बीएस-4 मानकों पर पेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि अप्रैल 2020 से बीएस-6 नियम लागू होने के बाद इसे नए मानकों पर उतारा जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही दूसरी कारों में भी नए इंजन को दे सकती है।

2018 Ertiga

नया इंजन जुड़ने के बाद मारुति कार 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.3 लीटर डीज़ल और 1.5 लीटर डीज़ल समेत कुल तीन इंजन में मिलेगी। 1.5 लीटर इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 1.3 लीटर डीज़ल वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढें : जानें वास्तव में कितना माइलेज देती है महिन्द्रा मराज़ो

was this article helpful ?

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience