हकीकत में कितना माइलेज देती है महिन्द्रा मराज़ो, जानिये यहां

संशोधित: फरवरी 13, 2019 11:26 am | dhruv attri | महिंद्रा मराज़ो

  • 26 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Marazzo

महिन्द्रा ने पिछले साल यानी 2018 में मराज़ो एमपीवी को लॉन्च किया था। आकर्षक डिजायन और दमदार फीचर की बदौलत यह शुरूआत से चर्चाओं में है। इस में कंपनी ने नया 1.5 लीटर 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया है। महिन्द्रा की जल्द लॉन्च होने वाली एक्सयूवी300 में भी यही इंजन मिलेगा। मराज़ो में इंजन को इस तरह से फिट किया गया है कि इसके केबिन में अच्छा-खासा स्पेस मिलता है। कंपनी का दावा है कि मराज़ो में यह इंजन 17.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। अब सवाल ये है कि क्या वास्तव में महिन्द्रा मराज़ो इतना माइलेज देती है? इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमने इसका टेस्ट किया है। टेस्ट ड्राइव के दौरान इसने कितना माइलेज दिया, ये जानेंगे यहां...

 

महिंद्रा मराज़ो

इंजन क्षमता

1.5-लीटर, 4-सिलेंडर

पावर

122 पीएस @ 3500 आरपीएम

टॉर्क

300 एनएम @ 1750-2500 आरपीएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

17.6 किमी. प्रति लीटर

सिटी माइलेज (टेस्ट ड्राइव)

14.86 किमी. प्रति लीटर

हाइवे माइलेज (टेस्ट ड्राइव )

16.97 किमी. प्रति लीटर

सबसे पहले हम इस कार को हाइवे पर लेकर गए जहां इसने 16.97 किमी. प्रति लीटर का माइलेज दिया। महिंद्रा के दावे के लिहाज से इस माइलेज को अच्छा कहा जा सकता है। मगर महिंद्रा का यही दावा कार को सिटी में चलाने पर फैल हो जाता है। हमने जब कार को सिटी में चलाकर देखा तो इसने 14.86 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया।

Mahindra Marazzo

हमने कार को अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा। निष्कर्ष ये निकला कि चाहे आप कार को हाइवे पर चलाएं या सिटी में, ये आपको 15 किमी प्रति लीटर के करीब माइलेज दे सकती है। यदि आपकी कार में ज्यादा पैसेंजर बैठे हों तो इससे अच्छे माइलेज की उम्मीद ना करें।

वैसे हम भी पूरी तरह से ये दावा नहीं करते कि जो माइलेज कार ने हमें दिया वो आपको भी मिलेगा। कार का माइलेज अलग-अलग जगहों के ट्रैफिक और मौसम पर निर्भर रहता है। साथ ही कार चलाने के तौर तरीके भी यहां महत्वपूर्ण साबित होेते हैं, जिनसे अच्छा माइलेज प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढें : जानें नई महिंद्रा एक्सयूवी500 से जुड़ी पांच अहम बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience