मारूति केयर एप में जुड़े ये खास फीचर
मारूति सुज़ुकी ने अपने मोबाइल एप मारूति केयर को अपडेट किया है, अब यह पहले से ज्यादा बेहतर और आसान हो गया है। कंपनी ने इस में कुछ नए फीचर जोड़े हैं, इन में कार को बुक करना, बुकिंग स्टेटस का पता लगाना, ऑनलाइन पेमेंट और जीपीएस इनेबल रोड-साइड असिस्टेंस सर्विस समेत कई काम के फीचर शामिल किए गए हैं।
मारूति केयर एप को कंपनी ने इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया था, यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। नए फीचर जुड़ने के बाद यह पहले से ज्यादा बेहतर एप बन गया है।
इस मौके पर मारूति सुज़ुकी इंडिया लि. के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सर्विस) पार्थो बनर्जी ने कहा कि मारूति हमेशा से ही ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देती रही है। मारूति केयर एप को अपडेट करने के पीछे भी कंपनी का यही उद्देश्य है।
मारूति केयर एप में ये कुछ अतिरिक्त खासियतें भी समाई हैं...
- बकाया सर्विस की याद दिलाना
- अपने नजदीकी मारूति सुज़ुकी ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर का पता लगाना
- कंपनी द्वारा ली गई सेवाओं पर प्रतिक्रिया देना
- सभी सेवाओं की पूरी हिस्ट्री