Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 05:35 pm । भानुमारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन को एक एसेसरीज स्पेसिफिक एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया था जो कि इसके लोअर वेरिएंट एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट्स पर बेस्ड है। अब हमारे पास इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के इस नए एडिशन की काफी तस्वीरें आ गई है। मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन के एलएक्सआई वेरिएंट पर डालिए एक नजर:

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन फ्रंट

फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश जैसी एसेसरीज दी गई है जिससे इसका एक्सटीरियर लुक अलग नजर आता है।

ग्रिल गार्निश के साथ इसमें फ्रंट फॉग लैंप भी दिए गए हैं और यहां फॉग लैंप गार्निश और फ्रंट बंपर के लिए फॉग लैंप्स गार्निश दिए गए हैं।

इसके साइड प्रोफाइल में व्हील आर्क किट और क्रोम फिनिशिंग वाली बॉडी साइड मोल्डिंग दी गई है।

इसके अलावा अर्बानो किट के अंतर्गत एलएक्सआई वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा भी ​दिया गया है। साथ ही रियर बंपर पर कॉस्मैटिक एसेसरीज के तौर पर स्किड प्लेट भी इंस्टॉल की गई है।

ब्रेजा के एलएक्सआई वेरिएंट में सिंगल टोन ब्लैक केबिन थीम दी गइ्र है मगर इसमें इंफोटेनमेंट या स्पीकर्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि अर्बानो एडिशन एलएक्सआई वेरिएंट में दो स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ ऑल पावर विंडोज,की लेस एंट्री और रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी दिया गया है।

पावरट्रेन

ब्रेजा के बेस वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ​ट्रांसमिशन ही दिया गया है। हालांकि इसके दूसरे वेरिएंट्स में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है।

इसके जेडएक्सआई+ वेरिएंट को छोड़कर इसके बाकी सभी वेरिएंट्स में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है।

कीमत और मुकाबला

ब्रेजा का अर्बाो एडिशन किट के बेस वेरिएंट के लिए आपको 42,000 रुपये ज्यादा देने होंगे। मारुति ब्रेजा कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली के) के बीच है। मारुति ब्रेजा सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और किआ सोनेट से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

S
shushil kumar
Aug 7, 2024, 7:46:24 PM

Air bag kitne hai

A
ashish
Jul 24, 2024, 4:45:49 PM

Is this kit available for other varients

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.88.70 - 97.85 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत