मारुति ब्रेजा हुई ज्यादा सुरक्षित, अब सभी वेरिएंट के साथ 6 एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड
मारुति ब्रेजा एसयूवी में पहले 6 एयरबैग्स केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ के साथ मिलते थे
- मारुति ब्रेजा की फीचर लिस्ट में कोई और दूसरा बदलाव नहीं किया गया है
- इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
- इस एसयूवी कार में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इस गाड़ी में 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103 पीएस) दिया गया है।
- इसमें सीएनजी (88 पीएस) किट ऑप्शनल दी गई है।
- मारुति ब्रेजा की कीमत 8.54 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति ब्रेजा की प्राइस में 20,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार की सेफ्टी लिस्ट को भी अपडेट किया गया है जिसके चलते इसके सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्रेजा कार में छह एयरबैग्स पहले केवल टॉप वेरिएंट के साथ मिलते थे।
न्यू जनरेशन डिजायर की टेस्टिंग होने से पहले ब्रेजा कार को मारुति की सबसे सुरक्षित कार का दर्जा दिया गया था। 2018 में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मारुति डिजायर को 4-स्टार रेटिंग मिली थी। अब नया सेफ्टी अपडेट मिलने से क्या ब्रेजा कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलेगी?
सेफ्टी फीचर
मारुति ब्रेजा एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
कंफर्ट फीचर
ब्रेजा एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक आर्किमि ट्यूंड 6-स्पीकर सेटअप (2 ट्वीटर सहित) और पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, कीलेस एंट्री और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर भी मिलते हैं।
इंजन ऑप्शन
मारुति की सब-4 मीटर एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर पेट्रोल + सीएनजी |
103 पीएस |
88 पीएस |
137 एनएम |
121.5 एनएम |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी* |
5-स्पीड एमटी |
*एटी : टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
एमटी : मैनुअल ट्रांसमिशन
प्राइस व मुकाबला
मारुति ब्रेजा की कीमत अब 8.54 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार से है।