• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700: इसलिए एक गेम चेंजर कार साबित हुई है ये

प्रकाशित: जुलाई 31, 2024 04:29 pm । cardekhoमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 203 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV700: This Is Why It's A Game Changer

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था और ये एक बिल्कुल नए प्रोडक्ट के तौर पर पेश की गई थी जिसने काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। हाल ही में इस कार कार की 2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन हुआ है। 

13.99 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत वाली एक्सयूवी700 में मॉर्डन लुक्स और नए फीचर्स से ज्यादा कुछ मिलता है क्योंकि इसमें नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का भी इस्तेमाल हुआ है। जल्द ही इसकी तीसरी एनिवर्सरी मनाई जाएगी,ऐसे में आप जानिए आखिर क्यों ये कार अपने सेगमेंट में अब तक साबित हुई एक गेम चेंजर। 

आकर्षक डिजाइन

Mahindra XUV700 Front

महिंद्रा एक्सयूवी700 के डिजाइन में कई एलिमेंट दिए गए हैं जो इसे एक सोबर और स्पोर्टी लुक देते हैं। इसका स्टांस काफी मस्क्यूलर और बोल्ड है जिससे ये भीड से अलग नजर आती है। 

Mahindra XUV700 Side

इसमें सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जिससे इसे एक फ्यूचरिस्टिक अपील मिलती है और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स से इसे एक स्लीक लुक मिलता है। इसका रोड प्रजेंंस भी काफी कमाल का है जो प्रीमियम भी है औ मस्क्यूलर भी है 

Mahindra XUV700 Rear

इस एसयूवी के डिजाइन की वजह से लॉन्च के समय काफी लोगों ने इसे लेने का मन बना लिया था। अब आगे डालिए नजर इसके इन केबिन एक्सपीरियंस पर। 

कंफर्टेबल 

Mahindra XUV700 Dashboard

जैसे ही आप एक्सयूवी700 में बैठते हैं ​तो आपको इसके केबिन साई-फाई लुकिंग केबिन देखने को मिलेगा जो ना केवल फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम है बल्कि ये लग्जरी और इनोवेटिव भी है। इसके फ्रंट में 10.25-इंच की  दो स्क्रीन्स दी गई है जिनमें से एक टचस्क्रीन के लिए है और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए जो काफी अच्छी तरह से काम करती है और इसका इंटरफेस भी अच्छा है। इसमें बडी सी पैनो​रमिक सनरूफ दी गई है जिससे आपको एक अपमार्केट एक्सपीरियंस मिलता है। 

Mahindra XUV700 Panoramic Sunroof

इसके केबिन में इस्तेमाल किए गए मैटेरियल्स की क्वालिटी काफी अच्छी है जिसे एक प्रीमियम टच भी दिया गया है। इन सब चीजों से इस कार के इंटीरियर को एक लग्जरी फैक्टर भी मिलता है। 

Mahindra XUV700 Dual-zone Climate Control

हालांकि ना केवल इसके केबिन में लग्जरी नजर आती है बल्कि इसे आप एक लंबी फीचर लिस्ट के जरिए एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं। डुअल स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

ये सब फीचर्स कंफर्ट का लेवल तो बढ़़ाते ही है वहीं रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप,लाइव ट्रेकिंग,इमरजेंसी असिस्ट और जिओ फेंसिंग जैसे महिंद्रा एड्रीनोएक्स कनेक्टेड कार फीचर्स से आपको एक अलग सुकुन भी मिलता है। महिंद्रा की ओर से पिछले तीन सालों से दिए जा रहे इन फीचर्स ने इस सेगमेंट में अपना अलग ही बेंचमार्क सेट किया है। 

Mahindra XUV700 Second Row Captain Seats

फीचर्स के अलावा एक्सयूवी700 में ड्राइवर और सभी पैसेंजर्स को एक शानदार कंफर्ट भी मिलता है। इसकी सीटें काफी स्पेशियस,सपोर्टिव और कंफर्टेबल है। ये 5-, 6-, और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसके सेकंड रो में स्पेशियस कैप्टन सीट का ऑप्शन मौजूद है और इसकी थर्ड रो में वयस्क पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं। 

दमदार परफॉर्मेंस

Mahindra XUV700 Engine

एक्सयूवी700 को ड्राइव करते वक्त आप इस कार से खुद को कनेक्ट करने लगेंगे और आपको इसकी ड्राइव और परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार लगेगी। इसमें दो तरह के इंजन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल की चॉइस दी गई है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप इसे ऑन रोड या ऑफ रोड ड्राइव कर रहे हो,आपको इसमें पावर की बिल्कुल कमी महसूस नहीं होगी। 

Mahindra XUV700

इसके पेट्रोल इंजन का रिफाइनमेंट बेस्ट इन क्लास है और इसकी परफॉर्मेंस भी शानदार है और इसका ​डीजल किसी भी तर​ह के रास्तों पर पर्याप्त टॉर्क दे देता है और इस इंजन के साथ आपको ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इसमें जिप,जैप और जूम जैसे ड्राइव मोड भी दिए गए हैं जिससे आपका सफर काफी रोमांचक भी बन जाता है। 

Mahindra XUV700 6-speed Automatic Transmission

इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। चाहे आप सिटी में नेविगेट कर रहे हो या फिर किसी एडवेंचर ट्रिप पर हो एक्सयूवी700 का ड्राइव एक्सपीरियंस आपको कभी निराश नहीं करेगा। चूंकि इसमें पेट्रोल/डीजल इंजन की चॉइस दी गई है तो आप परफॉर्मेंस और माइलेज में से किसी एक को चुन सकते हैं। 

Mahindra XUV700 Rear

फन परफॉर्मेंस के साथ ही आपको इसमें कंफर्टेबल राइड क्वालिटी भी मिलती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे सिटी में ड्राइव कर रहे हैं या फिर हाईवे की खुली खुली सडकों पर एक्सयूवी700 में आपकी फैमिली हमेशा कंफर्टेबल ही रहेगी। 

काफी सेफ कार भी है ये 

Mahindra XUV700 Airbags

महिंद्रा अपनी कारों में सेफ्टी को काफी तवज्जो देती है और एक्सयूवी700 में भी इस चीज का खास ख्याल रखा गया है। इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ग्लोबल एनकैप से इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है जिससे कस्टमर्स का भरोसा और भी ज्यादा बढ़़ जाता है। 

एक्सयूवी700 में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो हाईवे पर ड्राइव करते हुए काफी काम आते हैं। 

हर किसी के लिए है इसमें ऑप्शंस

Mahindra XUV700 Blaze Edition

एक्सयूवी700 में कई तरह के सीटिंग लेआउट ऑप्शंस और पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। ये चीज केवल इतनी ही सीमित नहीं है पिछले तीन सालों में इसमें कई त​रह के वेरिएंट और स्पेशल एडिशन भी जुडे हैं जिससे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी चीज को चुन सकते हैं। 

Mahindra XUV700 New Colour Options

यदि आप एक सीमित बजट में अच्छे स्पेस और अच्छे फीचर वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो फिर इसका एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। यदि आप बेस्ट इन क्लास एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो एएक्स7 लग्जरी पैक वेरिएंट आपके लिए सही चॉइस साबित होगा। यदि आप इस एसयूवी में और भी ज्यादा चीजें चाहते हैं तो मैट रेड कलर के साथ आने वाला इसका ब्लेज एडिशन आपके लिए खास साबित होगा। 

इसके अलावा इसकी थर्ड एनि​वर्सिरी के मौके पर एक्सयूवी700 में महिंद्रा दो नए कलर्स,डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सिएना के ऑप्शंस भी इसमें पेश करने जा रही है जिसके बाद ये कुल 9 कलर के ऑप्शंस में उपलब्ध रहेगी। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 एक वैल्यू फॉर मनी एसयूवी है जिसका केबिन फीचर लोडेड है और इसकी परफॉर्मेंस दमदार है। साथ ही ये आकर्षक कीमत पर भी उपलब्ध है। इसका फीचर लोडेड वेरिएंट एएक्स7 20 लाख रुपये से कम कीमत में आ जाता है जिसकी ये कीमत सीमित समय के लिए रहेगी। इसके एएक्स7 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और डीजल मॉडल की कीमत19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 

Mahindra XUV700 AX7L

अपने लग्जरी,प्रीमियम केबिन,शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के रहते एक्सयूवी700 हर तरह के बजट में कुछ ना कुछ ऑफर करती है। 

क्या गेम चेंजर है ये?

Mahindra XUV700

आज एक्सयूवी700 की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाने वाली है और इससे ये तो साबित होता है कि अपने डिजाइन,टेक्नोलॉजी और परपरफॉर्मेंस के दम पर इसने नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं। लॉन्च होने के 3 साल के बाद से लेकर अब तक इसकी 2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन हो चुका है और आज भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़़ रही है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience