महिंद्रा एक्सयूवी700 का प्रोडक्शन जुलाई में हो सकता है शुरू
प्रकाशित: जून 24, 2021 01:55 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 952 Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा के पुणे प्लांट से सामने तस्वीर से संकेत मिले हैं कि इसका प्रोडक्शन जुलाई 2021 में शुरू होगा।
- एक्सयूवी700 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- इसमें थार वाला 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन, ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा।
- इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल मिलेगा।
- इसका कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा।
महिंद्रा के पुणे प्लांट की हाल ही में कुछ तस्वीरें आई हैं जिनसे संकेत मिले हैं कि कंपनी अपकमिंग एक्सयूवी700 का प्रोडक्शन जुलाई 2021 तक शुरू कर सकती है। यह 7 सीटर एसयूवी कार है जिसे भारत में इस साल अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 को एक्सयूवी500 से रिप्लेस किया जाएगा। एक्सयूवी500 को कंपनी आने वाले समय में 5 सीटर अवतार में उतारेगी जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। एक्सयूवी700 थ्री-रो एसयूवी कार होगी जिसमें नए पेट्रोल और डीजल इंजन व नई टेक्नोलॉजी शामिल की जाएगी।
हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था जिनके अनुसार इसमें इंटीग्रेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
इसमें लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीपिंग असिस्ट और शायद अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फंक्शन भी शामिल होंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में थार वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ मिलेंगे। थार में 150 पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 130 पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। एक्सयूवी700 में दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जा सकती है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।
महिंद्रा एक्सयूवी500 की प्राइस 15.44 लाख से 19.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि अपकमिंग एक्सयूवी700 इससे महंगी होगी। एक्सयूवी700 की कीमत 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा।
यह भी पढ़ें : अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 और 2022 स्कॉर्पियो एसयूवी में मिलेगा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम