असल में कितना माइलेज देती है महिंद्रा एक्सयूवी 700 डीजल ऑटोमेटिक, जानिए यहां
संशोधित: फरवरी 28, 2022 01:16 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सयूवी700
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी 700 (mahindra xuv700) भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे पॉपुलर एसयूवी कार है। यह गाड़ी 5 सीटर और 7 सीटर लेआउट में आती है। एक्सयूवी 700 की कीमत 12.95 लाख से शुरू होकर 23.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह एसयूवी कार एमएक्स और एएक्स सीरीज़ में उपलब्ध है। इसकी एएक्स सीरीज़ के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 7-सीटर लेआउट ऑप्शनल मिलता है।
महिन्द्रा एक्सयूवी700 में दो इंजन ऑप्शंस 2.2-लीटर डीजल (155 पीएस/185पीएस) और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 का माइलेज एआरएआई के अनुसार 15.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। हमने इसके ऑन रोड माइलेज का टेस्ट किया है जो कुछ इस प्रकार है:-
इंजन |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
185 पीएस |
टॉर्क |
450 एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर |
एआरएआई माइलेज |
15.5 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड (सिटी) |
16.57 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड (हाइवे) |
17.19 किलोमीटर/लीटर |
जैसा की आप टेबल में देख सकते हैं, हमारे माइलेज टेस्ट में इस गाड़ी के रियल लाइफ फिगर कंपनी के बताए आंकड़ों से कहीं ज्यादा बेहतर रहे। हमारे टेस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी 700 का माइलेज सिटी में कंपनी के बताए फिगर से 1 किलोमीटर ज्यादा रहा, जबकि हाइवे पर इस गाड़ी ने 1.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा का माइलेज दिया।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 700 का वेटिंग पीरियड फिर बढ़ा, देखिए किस शहर में कितना करना पड़ रहा है इंतजार
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास एक्सयूवी700 डीजल ऑटोमेटिक है तो हमें कमेंट में बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 700 ऑन रोड प्राइस