Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा एक्सयूवी300 के फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने,14 फरवरी को होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 06, 2019 01:41 pm | dinesh | महिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह एक सब-4 मीटर एसयूवी है। इसे 14 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही महिंद्रा ने कार से जुड़ी तमाम जानकारियों से पर्दा उठा दिया है, जिसके बारे में आप यहां जानेंगे: -

कद-काठी

लम्बाई

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई (फेंडर से फेंडर तक)

1821 मिलीमीटर

ऊंचाई (रूफरेल की लम्बाई सम्मिलित नहीं)

1627 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600 मिलीमीटर

  • एक्सयूवी300 का व्हीलबेस अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
  • अपने सेगमेंट में यह सबसे चौड़ी एसयूवी होगी।

इंजन:

पेट्रोल

डीज़ल

इंजन

1.2-लीटर

1.5-लीटर

पावर

110 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

300 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

  • एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी।
  • यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल डीज़ल एसयूवी होगी।
  • दोनों इंजन विकल्पों के साथ यह अपने सेगमेंट मे सबसे ज्यादा टॉर्क देने वाली कार भी होगी।
  • लॉन्च के समय इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उतारा जाएगा।

फीचर:

महिंद्रा एक्सयूवी300 के किस वेरिएंट में कौन-से फीचर मिलेंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन हाल ही में लीक हुए कार के ब्रोशर से पता चला है कि यह चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनमें डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर: एक्सयूवी300 में ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम(एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। कार के टॉप वेरिएंट में 7-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलेंगे।

इंफोटेनमेंट: एक्सयूवी300 के डब्ल्यू4 और डब्ल्यू6 वेरिएंट में 2-डिन म्यूजिक सिस्टम दिया जाएगा। वहीं, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लेस होगा।

लाइटिंग सिस्टम: इसके निचले वेरिएंट में मल्टी-रिफ्लेक्टर हैडलैंप दिए जाएंगे। वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटो प्रोजेक्टर हेलोजन हैडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ मिलेंगे।

व्हील: डब्ल्यू4 और डब्ल्यू6 वेरिएंट में 16-इंच के स्टील व्हील मिलेंगे। डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। हालांकि इसके साथ मिलने वाला स्पेयर व्हील स्टील व्हील होगा।

ब्रेक: एक्सयूवी300 के सभी व्हील में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह पहली बार होगा जब सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

अन्य फीचर: ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक के अलावा एक्सयूवी300 में कई अन्य सेगमेंट फर्स्ट फीचर मिलेंगे, इनमें ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ओआरवीएम और मल्टीपल स्टीयरिंग मोड्स शामिल हैं। एक्सयूवी300 में टायर डायरेक्शन मॉनिटर सिस्टम भी दिया जाएगा, जो हैंडब्रेक लगे होने पर सामने के पहिये की दिशा दिखाता है। यह न केवल एक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है, बल्कि एक्सयूवी300 से ऊपर के कुछ सेगमेंट में भी यह फीचर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर भी मिलेंगे।

कीमत: कंपनी एक्सयूवी300 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 20,000 रुपए के साथ बुक करवा सकते है। कार की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी सभी सामने नहीं आई है। कंपनी इसका खुलासा कार की लॉन्चिंग के समय ही करेगी। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच रखे जानें के संकेत दिए है।

यह भी पढ़ें- इमेज कंपेरिज़न: महिन्द्रा एक्सयूवी300 बनाम मारूति विटारा ब्रेज़ा

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 71 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत