English | हिंदी
इमेज कंपेरिज़न: महिन्द्रा एक्सयूवी300 VS मारूति विटारा ब्रेज़ा
संशोधित: फरवरी 04, 2019 10:55 am | cardekho
21 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी300 देश के कार बाजार में कदम रखने को तैयार है। इसे 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, इसे 20,000 रुपए के साथ बुक करवाया जा सकता है। लॉन्च के बाद एक्सयूवी300 का मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई क्यूएक्सआई से होगा। यहां हमने तस्वीरों के माध्यम से महिन्द्रा एक्सयूवी300 की तुलना देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा से की है। तो आइये जानें दोनों में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर दिखती है: -
1. फ्रंट डिज़ाइन
2. साइड डिज़ाइन
3. रियर डिज़ाइन
4. डैशबोर्ड
5. रियर सीट
6. फ्रंट और साइड डिज़ाइन
7. रियर और साइड डिज़ाइन
यह भी पढ़ें: - इमेज कंपेरिज़न: महिन्द्रा एक्सयूवी300 बनाम हुंडई क्रेटा
was this article helpful ?