• English
  • Login / Register

महिन्द्रा एक्सयूवी300 के वेरिएंट और फीचर से जुड़ी जानकारी आई सामने

प्रकाशित: फरवरी 04, 2019 07:57 pm । dineshमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा की एक्सयूवी300 इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे 14 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे 20,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। एक्सयूवी300 को लॉन्च होने में अभी कुछ समय बाकी है लेकिन इससे पहले ही कार के वेरिएंट और फीचर से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है।

लीक हुई जानकारी के अनुसार महिन्द्रा एक्सयूवी300 चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में आएगी। किस वेरिएंट में कौन सा फीचर मिलेगा, इसके बारे में जानेंगे यहां...

डब्ल्यू4 (बेस वेरिएंट)

  • सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल, बॉडी कलर ओआरवीएम, सिल और व्हील आर्च क्लेडिंग और 16 इंच के स्टील व्हील
  • केबिन: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • कंफर्ट: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, मल्टी-मोड स्टीयरिंग (सेगमेंट फर्स्ट) और इलेक्ट्रिक टेलगेट
  • इंफोटेंमेंट: 2-डिन ऑडियो सिस्टम, 4-स्पीकर के साथ (केवल डीज़ल में)

डब्ल्यू6 (डब्ल्यू4 वाले फीचर के अलावा)

  • एक्सटीरियर: व्हील कैप, ग्रिल के ऊपर और नीचे वाले हिस्से पर सिल्वर फिनिश, डोर क्लेडिंग, रूफ रेल्स और रियर स्पॉइलर
  • कंफर्ट: की-लैस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

डब्ल्यू8 (डब्ल्यू6 वाले फीचर के अलावा)

  • सेफ्टी: ईएसपी, हिल होल्ड और रियर पार्किंग सेंसर

  • एक्सटीरियर: 17 इंच अलॉय व्हील, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (एलईडी डीआरएलएस के साथ), फ्रंट और रियर स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश
  • केबिन: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब
  • कंफर्ट: इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 6-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग कैमरा (डायनामिक गाइड लाइन के साथ), पुश बटन स्टार्ट, हिटेड ओआरवीएम, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर

  • इंफोटेंमेंट: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

डब्ल्यू8 (ओ) (डब्ल्यू8 वाले फीचर के अलावा)

  • सेफ्टी: साइड, सर्टेन और ड्राइवर नी एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीएमपीएस) और फ्रंट पार्किंग सेंसर (सेगमेंट फर्स्ट)

  • एक्सटीरियर: सनरूफ, 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और ड्यूल-टोन रूफ रेल्स
  • केबिन: लैदरेट अपहोल्स्ट्री
  • कंफर्ट: ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

हाइलाइटर

  • महिन्द्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगी।
  • दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
  • सेगमेंट में यह सबसे बड़े व्हीलबेस वाली कार होगी।
  • सेगमेंट की बाकी कारों की तुलना में इस में ज्यादा टॉर्क मिलेगा।
  • यह रेड, ब्लू, व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और सिल्वर समेत कुल छह कलर में आएगी।
  • एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें : ऐसा होगा महिंद्रा एक्सयूवी300 का इंटीरियर, देखें तस्वीरें

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience