• English
    • Login / Register

    जनवरी 2024 में महिंद्रा एक्सयूवी300 के पेट्रोल मॉडल की रही ज्यादा डिमांड, देखिए आंकड़े

    प्रकाशित: फरवरी 15, 2024 11:10 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी300

    • 253 Views
    • Write a कमेंट

    जनवरी 2024 में एक्सयूवी300 की कुल बिक्री में करीब 44.5 प्रतिशत डिमांड इसके पेट्रोल वर्जन की थी

    Mahindra XUV300

    जब ग्राहक नई कार के तौर पर महिंद्रा थार और एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी को खरीदने का प्लान बनाते हैं तो सेल्स आंकड़ें ये दर्शाते हैं कि इनके डीजल मॉडल की डिमांड ज्यादा है। लेकिन महिंद्रा एक्सयूवी300 के मामले में ये चीज बदल जाती है। इसके डीजल मॉडल के मुकाबले पेट्रोल वेरिएंट्स की मांग ज्यादा है। हालांकि इस सब-4 मीटर एसयूवी को लंबे समय से नया अपडेट नहीं मिला है और जल्द ही इसे अपग्रेड किया जाएगा। जनवरी 2024 में कैसा रहा इसका सेल्स रिकॉर्ड, जानेंगे आगेः

    एक्सयूवी300 पेट्रोल की ज्यादा डिमांड

     

    जनवरी 2023

    जनवरी 2024

    जनवरी 2024 की बिक्री का %

    पेट्रोल

    2,533

    2,453

    44.49 %

    डीजल & इलेक्ट्रिक*

    2,732

    3,061

    55.51 %

    *इनमें इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 के आंकड़े भी शामिल हैं

    हालांकि एक्सयूवी400 पेट्रोल की जनवरी 2023 के मुकाबले सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी जनवरी 2024 में यह 2,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। ऊपर टेबल में आपको जनवरी 2024 में एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल की सेल्स में बड़ा अंतर दिखाई दे रहा होगा, क्योंकि इसमें एक्सयूवी400 ईवी की सेल्स भी शामिल है जो 3000 यूनिट का करीब 20 प्रतिशत है।

    एक्सयूवी300 पेट्रोल की डिमांड क्यों है?

    हमारे अनुसार पहला कारण ये है कि एक्सयूवी300 के पेट्रोल वेरिएंट्स की परफॉर्मेंस ज्यादा है, और दूसरा ये कि डीजल-पेट्रोल मॉडल की प्राइस में भी ज्यादा अंतर है।

    एक्सयूवी 300 पेट्रोल प्राइस

    एक्सयूवी300 डीजल प्राइस

    7.99 लाख रुपये से 13.46 लाख रुपये

    10.21 लाख रुपये से 14.76 लाख रुपये

    एक्सयूवी300 में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। हालांकि इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स डीजल मॉडल के मुकाबले करीब 1.5 लाख रुपये तक सस्ते हैं। एक्सयूवी300 उन ग्राहकों के लिए सही चॉइस है जो स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 से छोटी एसयूवी चाहते हैं।

    Mahindra XUV300 TGDI badge

    यह इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें दो टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें दोनों 1.2-लीटर टर्बो यूनिट दी गई है, जिसमें एक 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरे का पावर आउटपुट 130 पीएस और 250 एनएम है।

    कंपेरिजन और फेसलिफ्ट

    2024 Mahindra XUV300

    महिंद्रा एक्सयूवी300 का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर एसयूवी से है। जल्द ही कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को नया लुक दिया जाएगा और बड़ी टचस्क्रीन जैसे कुछ ज्यादा प्रीमियम फीचर भी मिलेंगे।

    यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience