Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक की रियर प्रोफाइल कैमरे में हुई कैद

प्रकाशित: जून 03, 2022 11:10 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • बैटरी पावर्ड एक्सयूवी300 को 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।
  • यह आईसीई इंजन वाले मॉडल से लंबी होगी।
  • इसकी रेंज करीब 450 किलोमीटर हो सकती है।
  • इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक/मैक्स और एमजी की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार से होगा।

हाल ही में महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक अपने आईसीई मॉडल से ज्यादा लंबी होगी। अब इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं जिनसे इसकी रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है।

कैमरे में कैद हुई कार को कंपनी ने अच्छी तरह से कवर से ढ़क रखा था, हालांकि इसके बाद इसके रियर प्रोफाइल से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। इसका पीछे का डिजाइन स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 से अलग लग रहा है और इसके टेललाइट के इंटरनल एलिमेंट्स भी इससे अलग है। इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ नया बंपर भी दिया गया है।

इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 4.2 मीटर लंबी होगी। कंपनी इसके व्हीलबेस का साइज आईसीई पावर्ड मॉडल के बराबर रखेगी। इसका बूट स्पेस आईसीई पावर्ड एक्सयूवी300 से ज्यादा हो सकता है।

एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक आईसीई पावर्ड वर्जन के फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड हो सकती है। इसके केबिन में स्टैंडर्ड वर्जन वाले अधिकांश फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें कुछ फीचर एक्सयूवी700 वाले भी मिल सकते हैं।

महिंद्रा की यह कार मल्टीपल बैटरी ऑप्शन में आ सकती है और इसकी रेंज टाटा नेक्सन ईवी मैक्स व नेक्सन इलेक्ट्रिक के बराबर हो सकती है। नेक्सन इलेक्ट्रिक मैक्स की एआरएआई रेंज 437 किलोमीटर है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक की प्राइस 15 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और एमजी की अपकमिंग सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार से होगा।

यह भी पढ़ें : 2026 तक महिंद्रा लाएगी 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए कंपनी के बिजनेस प्लान में कौनसी कारें हैं शामिल

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 976 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत