लॉन्च से पहले एक्सयूवी300 को मिली 4000 से ज्यादा बुकिंग
संशोधित: फरवरी 14, 2019 12:51 pm | sonny | महिंद्रा एक्सयूवी300
- 31 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी300 आज देश के कार बाजार में कदम रखने को तैयार है। कार की बुकिंग दिसम्बर 2018 में ही शुरू हो चुकी थी। जिसके बाद से अब तक इसकी 4000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी है। महिंद्रा ने अब तक एक्सयूवी300 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसकी कीमत 7 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। यह कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी, इनमें डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) शामिल हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी300 को सैंग्यॉन्ग टिवोली के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए है, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इन फीचर में 7-एयर बैग, ड्यूल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, मल्टीप्ल स्टीयरिंग मोड, रीजनरेटिव ब्रैकिंग, हीटेड ओआरवीएम और ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा एक्सयूवी300 में एबीएस, ईबीडी, एलईडी टेल लैंप, ऑल-फोर पावर विंडो, लेदर सीटें, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। यह 6 कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमें रेड, ब्लू, व्हाइट, ऑरेंज, ब्लैक और सिल्वर शामिल हैं।
यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसमें बिलकुल नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा। इसका डीज़ल इंजन महिंद्रा मराज़ो वाला 1.5-लीटर यूनिट है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे।
लॉन्च के समय एक्सयूवी300 में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलेगा, लेकिन भविष्य में कंपनी इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतार सकती है। लॉन्च के बाद एक्सयूवी300 का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, होंडा डब्ल्यूआर-वी और टाटा नेक्सन से होगा।
यह भी पढ़ें: मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी बेहतर है महिन्द्रा एक्सयूवी300, जानिये यहां