• English
  • Login / Register

मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी बेहतर है महिन्द्रा एक्सयूवी300, जानिये यहां

प्रकाशित: फरवरी 06, 2019 06:46 pm । sonnyमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी का खुलासा कर दिया है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर महिन्द्रा एक्सयूवी300 की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

  महिन्द्रा एक्सयूवी300 मारूति विटारा ब्रेज़ा टाटा नेक्सन फोर्ड ईकोस्पोर्ट होंडा डब्ल्यूआर-वी
लंबाई 3995 एमएम 3995 एमएम 3994 एमएम 3998 एमएम 3999 एमएम
चौड़ाई 1821 एमएम 1790 एमएम 1811 एमएम 1765 एमएम 1734 एमएम
ऊंचाई 1627 एमएम 1640 एमएम 1607 एमएम 1647 एमएम 1601 एमएम
व्हीलबेस 2600 एमएम 2500 एमएम 2498 एमएम 2519 एमएम 2555 एमएम
बूट स्पेस 260 लीटर 328 लीटर 350 लीटर 352 लीटर 363 लीटर

Cars In Demand: Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon Top Segment Sales In November 2018

ऊपर दिए गए आंकड़ों के अनुसार होंडा डब्ल्यूआर-वी सेगमेंट में सबसे लंबी, महिन्द्रा एक्सयूवी300 सबसे चौड़ी और फोर्ड ईकोस्पोर्ट सबसे ऊंची है। व्हीलबेस के मामले में महिन्द्रा एक्सयूवी300 सबसे आगे है।

Honda WRV

इंजन और परफॉर्मेंस

महिन्द्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगी। मारूति विटारा ब्रेज़ा को छोड़कर बाकी सभी कारों में भी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। विटारा ब्रेज़ा केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है।

पेट्रोल

  महिन्द्रा एक्सयूवी300 टाटा नेक्सन फोर्ड ईकोस्पोर्ट होंडा डब्ल्यूआर-वी
इंजन 1.2 लीटर 1.2 लीटर 1.5 लीटर/1.0 लीटर 1.2 लीटर
पावर 110 पीएस 110 पीएस 123 पीएस/125 पीएस 90 पीएस
टॉर्क 200 एनएम 170 एनएम 150 एनएम/170 एनएम 110 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी
माइलेज --- --- 14.8/18.1 किमी प्रति लीटर 17.5 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

  महिन्द्रा एक्सयूवी300 मारूति विटारा ब्रेज़ा टाटा नेक्सन फोर्ड ईकोस्पोर्ट होंडा डब्ल्यूआर-वी
इंजन 1.5 लीटर 1.3 लीटर 1.5 लीटर 1.5 लीटर 1.5 लीटर
पावर 115 पीएस 90 पीएस 110 पीएस 100 पीएस 100 पीएस
टॉर्क 300 एनएम 200 एनएम 260 एनएम 205 एनएम 200 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी 6-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एएमटी
माइलेज --- 24.3 किमी प्रति लीटर --- 23 किमी प्रति लीटर 25.5 किमी प्रति लीटर

फीचर

स्टैंडर्ड: सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारों में मुकाबला काफी टक्कर वाला है। यही वजह है कि इन में कीमत के हिसाब से काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं। सभी कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। सभी मॉडल में रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Buy or Hold: Wait For Mahindra XUV300 Or Go For Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon, Ford EcoSport?

सेफ्टी: सेगमेंट में महिन्द्रा एक्सयूवी300 पहली कार होगी जिसके टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग मिलेंगे। फोर्ड ईकोस्पोर्ट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर भी मिलेंगे। विटारा ब्रेज़ा, नेक्सन और डब्ल्यूआर-वी में दो से ज्यादा एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं। होंडा डब्ल्यूआर-वी में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर का अभाव है, जबकि ये फीचर बाकी सभी कारों में दिया गया है। एक्सयूवी300 में सुरक्षा के लिए ईएसपी और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर भी आएंगे। ईकोस्पोर्ट में इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल और इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे फीचर दिए गए हैं।

Mahindra XUV300

इंफोटेंमेंट: फोर्ड ईकोस्पोर्ट में सबसे बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इस में 8.0 इंच की स्क्रीन लगी है, एक्सयूवी300 में 7.0 टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी। होंडा डब्ल्यूआर और मारूति विटारा ब्रेज़ा में भी 7.0 इंच की स्क्रीन लगी है। टाटा नेक्सन में 6.5 यूनिट दी गई है। होंडा डब्ल्यूआर-वी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का अभाव है, जबकि बाकी कारों में यह सुविधा दी गई है।

कंफर्ट: महिन्द्रा एक्सयूवी300 में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं, इस लिस्ट में मल्टी-मोड स्टीयरिंग, हीटेड ओआरवीएम और ड्यूल जोन ऑटो एसी जैसे फीचर शामिल हैं। टाटा नेक्सन में क्रूज़ कंट्रोल का अभाव है, जबकि बाकी कारों में यह फीचर दिया गया है। एक्सयूवी300 में रियर एसी वेंट भी मिलेगा। एक्सयूवी300, ईकोस्पोर्ट और ब्रेज़ा में हैडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर दिया गया है, जबकि बाकी कारों में इन फीचर का अभाव है। सेगमेंट में होंडा डब्ल्यूआर-वी इकलौती कार है जिस में आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। एक्सयूवी300, ईकोस्पोर्ट और डब्ल्यूआर-वी में सनरूफ दिया गया है, जबकि नेक्सन और विटारा ब्रेज़ा में इसका अभाव है।

Mahindra XUV300

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • महिन्द्रा एक्सयूवी300: 8 लाख से 12 लाख रूपए (संभावित)
  • मारूति विटारा ब्रेज़ा: 7.67 लाख से 10.64 लाख रूपए
  • टाटा नेक्सन: 6.36 लाख से 10.80 लाख रूपए
  • फोर्ड ईकोस्पोर्ट: 7.82 लाख से 11.89 लाख रूपए
  • होंडा डब्ल्यूआर-वी: 7.84 लाख से 10.30 लाख रूपए

यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 के फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने,14 फरवरी को होगी लॉन्च

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience