महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की बुकिंग जल्द होगी शुरू
एक्सयूवी 3एक्सओ से 29 अप्रैल को पर्दा उठेगा लेकिन कुछ डीलरशिप ने उससे पहले ही इसकी अनऑफिशियल बुकिग शुरू कर दी है
2024 में महिन्द्रा एक्सयूवी300 को ना केवल नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है बल्कि इसे एक नए नाम के साथ भी उतारा जाएगा। इसे महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ नाम दिया गया है। इससे 29 अप्रैल को पर्दा उठेगा और उसी दिन इसकी बुकिंग शुरू हो सकती है। यदि आपने इस नई महिंद्रा कार को खरीदने का प्लान बना लिया है तो आप इसकी वेटलिस्ट में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि कुछ डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
एक्सयूवी 3एक्सओ की अब तक सामने आई जानकारी
अब तक जारी हुए टीजर से महिन्द्रा एक्सयूवी3एक्सओ के कई डिजाइन एलिमेंट की झलक सामने आ चुकी है। अब तक जारी हुई फोटो में इसके नए फ्रंट और रियर फेस के साथ शार्प एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स, नया डैशबोर्ड, नई डिस्प्ले, और सेंटर कंसोल के साथ-साथ नए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलना भी कंफर्म हो चुका है।
एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा एक्सयूवी300 के मुकाबले कई अपग्रेड दिए जाएंगे, जिनमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कुछ एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल होगी।
इंजन और गियरबॉक्स
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा एक्सयूवी300 वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, हालांकि एएमटी ट्रांसमिशन को टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से रिप्लेस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के माइलेज व परफॉर्मेंस की जानकारी आई सामने
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इस हिसाब से यह मौजूदा एक्सयूवी300 से महंगी होगी। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा।
यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस