Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलते हैं ये कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अप्रैल 30, 2024 02:29 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

अगर आप नया येलो शेड या फिर ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन लेना चाहते हैं तो यह चॉइस आपको केवल टॉप लाइन मॉडल्स एएक्स7 और एएक्स7 लग्जरी में मिलेगी

  • एक्सयूवी 3एक्सओ दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है जिनके कई सब-वेरिएंट्स भी मिलते हैं।

  • इसे आठ कलर येलो, रेड, ब्लू, ग्रीन, बेज, व्हाइट, ग्रे और ब्लैक में पेश किया गया है।

  • ड्यूल-टोन ऑप्शन में एक्सटीरियर कलर के अनुसार ब्लैक रूफ और ग्रे रूफ की चॉइस रखी गई है।

  • केवल एएक्स वेरिएंट में सभी कलर ऑप्शन मिलते हैं जबकि बेस मॉडल एमएक्स1 में तीन कलर दिए गए हैं।

  • महिंद्रा ने इसे प्री-फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है।

  • एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

फेसलिफ्ट महिन्द्रा एक्सयूवी300 भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसे महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ नाम से उतारा गया है। यह एक्सयूवी700 की तरह दो वेरिएंट्स एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है। नई महिंद्रा एसयूवी की बुकिंग 15 मई 2024 से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी 26 मई से मिलेगी। अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके सभी कलर ऑप्शनः

सिंगल-टोन कलर

  • क्रिस्टीन येलो

  • डीप फॉरेस्ट

  • ड्यून बेज

  • एवरेस्ट व्हाइट

  • गैलेक्सी ग्रे

  • नेबुला ब्लू

  • टैंगो रेड

  • स्टेल्थ ब्लैक

ड्यूल-टोन कलर

  • क्रिस्टीन येलो

  • डीप फॉरेस्ट

  • ड्यून बेज

  • एवरेस्ट व्हाइट

  • गैलेक्सी ग्रे

  • नेबुला ब्लू

  • टैंगो रेड

  • स्टेल्थ ब्लैक

ऊपर बताए ड्यूल-टोन ऑप्शन में डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, और स्टेल्थ ब्लैक शेड के साथ ग्रे रूफ दी गई है जबकि बाकी सभी ड्यूल-टोन में ब्लैक रूफ दी गई है। एक्सयूवी 3एक्सओ में दिया गया डीप फॉरेस्ट और एवरेस्ट व्हाइट कलर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 में भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी300 vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: दोनों के बीच कितना है अंतर? जानिए यहां

यहां देखिए महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शनः

कलर

एमएक्स1

एमएक्स2

एमएक्स3

एएक्स5

एएक्स7*

क्रिस्टीन येलो

डीप फॉरेस्ट

ड्यून बेज

एवरेस्ट व्हाइट

गैलेक्सी ग्रे

नेबुला ब्लू

टैंगो रेड

स्टेल्थ ब्लैक

एएक्स5 लग्जरी वेरिएंट में एएक्स5 वाले ही कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं एएक्स7 और एएक्स7 लग्जरी को केवल ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया है, जो ऊपर बताए सभी शेड के साथ उपलब्ध है।

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इंजन और ट्रांसमिशन

इसमें प्री-फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

112 पीएस

130 पीएस

117 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

230 एनएम, 250 एनएम

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

18.89 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर

20.1 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर

20.6 किलोमीटर प्रति लीटर, 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर

एक्सयूवी300 में पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया था जिसे एक्सयूवी 3एक्सओ में नए टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से रिप्लेस किया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से है। महिन्द्रा एक्सयूवी3एक्सओ की टक्कर टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी पढ़ें: महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 531 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत