महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 Vs किआ सोनेट एचटीएक्स: कौनसा वेरिएंट है ज्यादा बेहतर ऑप्शन,जानिए यहां
हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें पेट्रोल डीजल इंजन की चॉइस के साथ साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी रखे गए हैं। इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट से भी है। हमनें दोनों सब 4 मीटर एसयूवी की वेरिएंट अनुसार कीमत को कंपेयर किया है और इस दौरान पता चला कि एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट की कीमत किआ सोनेट एचटीएक्स की कीमत बराबर है जो 12 से 13 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। यदि आप इसी बजट में इन दोनों में से किसी एक मॉडल को चुनने की सोच रहे हैं तो आगे देखिए इनका डीटेल के साथ कंपेरिजन:
कीमत
मॉडल |
पेट्रोल |
डीज़ल |
|
ऑटोमैटिक |
मैनुअल |
ऑटोमैटिक |
|
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 |
12.19 लाख रुपये (एटी) |
12.09 लाख रुपये |
12.89 लाख रुपये (एटी) |
किआ सोनेट एचटीएक्स |
12.36 लाख रुपये (डीसीटी) |
12.10 लाख रुपये |
13.10 लाख रुपये (एटी) |
अंतर |
17,000 रुपये |
1,000 रुपये |
रु. 21,000 |
जहां एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 और किआ सोनेट एचटीएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के बीच कीमत में थोड़ा अंतर है तो वहीं इनके दूसरे वेरिएंट्स की कीमत के बीच 50,000 रुपये तक का अंतर है।
साइज
मॉडल |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
किआ सोनेट |
लंबाई |
3990 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1821 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1647 मिलीमीटर |
1642 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2600 मिलीमीटर |
2500 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
364 लीटर |
385 लीटर |
- एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले किआ सोनेट 5 मिलीमीटर लंबी है मगर यहां किआ सोनेट के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ 31 मिलीमीटर चौड़ी और 5 मिलीमीटर उंची है।
- वहीं सोनेट के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ का व्हीलबेस 100 मिलीमीटर ज्यादा है जिससे इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलता है।
- एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले किआ सोनेट में 21 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।
पावरट्रेन
|
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 |
किआ सोनेट एचटीएक्स |
||
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
112 पीएस |
117 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
300 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
माइलेज |
17.96 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.6 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) |
19.2 किलोमीटर प्रति लीटर |
22.3 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) 18.6 किमी/लीटर (एटी) |
जहां महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया गया है तो वहीं किआ सोनेट में ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है और ये दोनों तरह के ट्रांसमिशन काफी रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं। सोनेट का टर्बो पेट्रोल इंजन 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जो एक्सयूवी 3एक्सओ से ज्यादा है।
दोनों कारों में डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है तो वहीं किआ सोनेट में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है जबकि 3एक्सओ में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का डीजल इंजन ज्यादा टॉर्क देता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का डीजल एएमटी वेरिएंट 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है तो वहीं सोनेट का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। हालांकि सोनेट का डीजल मैनुअल मॉडल एक्सयूवी 3एक्सओ के डीजल मैनुअल से ज्यादा माइलेज देता है।
फीचर हाइलाइट्स
फीचर हाइलाइट्स |
||
फीचर्स |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 |
किआ सोनेट एचटीएक्स |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट फीचर्स |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
- दोनों एसयूवी कारों के मिड वेरिएंट्स में एक जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,कनेक्टेड टेललैंप्स और 16 इंच अलॉय व्हील्स शामिल है।
- इन दोनों कारों के इन वेरिएंट्स के इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड, सिंगल पेइन सनरूफ और 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
- महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग और ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो सोनेट एचटीएक्स वेरिएंट में नहीं दिए गए हैं। वहीं सोनेट एचटीएक्स के ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स का फीचर दिया गया है जो सोनेट एएक्स5 में मौजूद नहीं है ।
- टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के मोर्चे पर यहां सोनेट के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ ज्यादा बेहतर कार है जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्टरुमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ ही कनेक्टेड एड्रीनोएक्स टेक्नोलॉजी भी दी गई है। वहीं सोनेट के एचटीएक्स 8 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट और इंस्टरुमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल्स दिए गए हैं।
- सेफ्टी के लिए इन दोनों एसयूवी कारों के इन वेरिएंट्स में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मगर यहां सोनेट एचटीएक्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर का फीचर एडवांटेज मिलता है।
सोनेट एचटीएक्स और एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स4 वेरिएंट्स कंफर्ट और सेफ्टी के मामले में एक जैसे ही है। हालांकि बड़ी डिस्प्ले और ड्युअल जोन एसी होने के कारण यहां एक्सयूवी 3एक्सओ का केबिन ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। वहीं इसके दोनों इंजन काफी अच्छी टॉर्क डिलीवर करते हैं।
हालांकि आप अगर ज्यादा रिफाइंड डीजल ऑटोमैटिक ऑप्शन या ज्यादा एफिशिएंट पेट्रोल इंजन चाहते हैं तो किआ सोनेट एक बेहतर ऑप्शन साबित होती है। इनमें से किस कार का वेरिएंट आपको लगा बेहतर?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।