महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए स्टेटिक से किया करार
- स्टेटिक के देशभर में 6500 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन पहले से हैं मौजूद
- हाल ही में कनार्टक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कंपनी ने लगाए है ईवी चार्जिंग स्टेशन
- महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी की लॉन्च से कुछ समय पहले की है ये पार्टनरशिप
महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क को एक्सपेंड करने के लिए स्टेटिक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। महिन्द्रा ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा अपनी लॉन्ग रेंज ईवी एक्सयूवी400 के लॉन्च से कुछ समय पहले की है।
स्टेटिक भारत की लिडिंग ईवी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी है जिसके देशभर में 6500 से ज्यादा चार्जिंग ईकोसिस्टम पहले से लगे हैं। कंपनी ने हाल ही में कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कई चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। स्टेटिक और महिंद्रा के बीच हुई इस पार्टनरशिप से इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को देशभर में अफोर्डेबल, रिलाएबल, सस्ता और सुलभ ईवी नेटवर्क का फायदा मिल सकेगा। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां भविष्य में कई ई-मोबिलिटी टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन में भी एक-दूसरे की मदद करेंगी।
स्टेटिक के फाउंडर और सीईओ अक्षित बंसल ने कहा कि “महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप करके हम खुश हैं। स्टेटिक भारत में कार्बन-फ्री मोबिलिटी को हमेशा बढ़ावा देती है और इसके लिए हम लगातार चार्जिंग नेटवर्क को एक्सपेंड कर रहे हैं। इस पार्टनरशिप से हमारे मिशन को और मजबूती मिलेगी।”
महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा कि “स्टेटिक के साथ हमारी पार्टनरशिप से हमारे सभी कस्टमर्स को मजबूत ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा मिलेगा। देशभर में हमारे बड़े डीलरशिप नेटवर्क से इस पार्टनरशिप के तहत ईवी चार्जिंग स्टेशन को एक्सपेंड करने में मदद मिलेगी।”
महिंद्रा जल्द ही भारत में अपनी पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 को उतारने वाली है। इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाना है। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर होगी। इसकी प्राइस 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिये जानिए महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास