• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग शुरू, दशहरा से मिलेगी नई एसयूवी कार की डिलीवरी

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024 11:09 am । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 184 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव पहले ही शुरू हो चुकी है

  • महिंद्रा थार रॉक्स को स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर लॉन्च किया गया था।

  • थार 5 डोर मॉडल छह वेरिएंट्स: एमएक्स1, एमएक्स3, एमएक्स5, एएक्स3 एल, एएक्स5 एल, और एएक्स7 एल में उपलब्ध है।

  • एक्सटीरियर हाइलाइट्स में नई 6-स्लेट ग्रिल, ऑल एलईडी लाइटिंग, और 19-इंच अलॉय व्हील शामिल है।

  • केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।

  • पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा थार रॉक्स भारत के कार बाजार में अगस्त 2024 में पेश की गई थी और अब करीब 1.5 महीने बाद कंपनी ने इस ऑफ रोडिंग एसयूवी कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की है। बड़ी महिन्द्रा थार की डिलीवरी दशहरा से मिलेगी, जबकि थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव पहले ही शुरू हो चुकी है।

महिंद्रा थार रॉक्स: क्या खास मिलता है?

5 Door Mahindra Thar Roxx

थार रॉक्स रेगुलर 3-डोर थार का बड़ा वर्जन है। यह अंदर और बाहर दोनों जगह से थार 3 डोर मॉडल से ज्यादा प्रीमियम नजर आती है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में नई 6-स्लेट ग्रिल, 19-इंच अलॉय व्हील और एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स शामिल है। केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम के साथ व्हाइट लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स: फीचर और सेफ्टी

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

महिन्द्रा ने थार रॉक्स में दो 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे प्रीमियम फीचर दिए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। थार 5 डोर मॉडल में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

महिंद्रा थार 5 डोर: इंजन और गियरबॉक्स

थार रॉक्स गाड़ी दो इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। थार रॉक्स के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (एमटी)/177 पीएस (एटी)

152 पीएस (एमटी)/175 पीएस तक (एटी)

टॉर्क

330 एनएम (एमटी)/380 एनएम (एटी)

330 एनएम (एमटी)/ 370 एनएम तक (एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/ 4-व्हील-ड्राइव

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स डार्क ब्राउन केबिन थीम के साथ हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

महिंद्रा थार रॉक्स: प्राइस और कंपेरिजन

महिन्द्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति जिम्नी, और फोर्स गुरखा 5 डोर है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience