महिंद्रा थार ईवी की पेटेंट इमेज हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास
पेटेंट इमेज का डिजाइन इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार के कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है
-
महिंद्रा ने अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका में 5-डोर थार ईवी (थार.ई) को शोकेस किया था।
-
भारत में इसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
-
पेटेंट इमेज में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही स्क्वायर एलईडी डीआरएल और रग्ड अलॉय व्हील दिए गए हैं।
-
इसके डैशबोर्ड और सीट का कॉपीराइट लिया गया है जिनका डिजाइन और डीटेल्स भी कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है।
-
थार ईवी में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।
महिंद्रा ने अगस्त 2023 में भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ अफ्रीका में थार ईवी का कॉन्सेप्ट वर्जन शोकेस किया था। अब महिंद्रा ने 5-डोर थाई ईवी का पेटेंट कराया है जिसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। भारत में इलेक्ट्रिक थार को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
पेटेंट इमेज से सामने आई ये जानकारी
पेटेंट इमेज में 5-डोर थार ईवी (महिंद्रा थार.ई) का डिजाइन साउथ अफ्रीका में शोकेस हुए मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है। इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही स्क्वायर शेप की एलईडी डीआरएल, तीन एलईडी बार और ग्रिल पर ‘थार.ई' नाम की बैजिंग दी गई है। पेटेंट इमेज में कॉन्सेप्ट मॉडल जैसे ही रग्ड अलॉय व्हील, बड़े व्हील आर्क और स्टाइलिश फ्रंट बंपर नजर आया है।
महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक थार के डैशबोर्ड का भी पेटेंट कराया है जिसमें बड़ा स्क्वायर टचस्क्रीन सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हालांकि इसमें कॉन्सेप्ट वर्जन वाला 2-स्पोक ओक्टागोनल स्टीयरिंग व्हील नहीं दिया गया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह फीचर कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल में दे सकती है।
थार ईवी की फ्रंट और रियर बेंच सीट पर स्क्वायर पेटर्न दिया गया है जिसका भी कंपनी ने कॉपीराइट लिया है। यही चीजें इस इलेक्ट्रिक ऑफ रोडिंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल में भी देखने को मिली थी। कॉन्सेप्ट वर्जन में इसमे फ्रंट सीट पर कनेक्टेड हेडरेस्ट जबकि पीछे वाले पैसेंजर के लिए रूफ-माउंटेड हेडरेस्ट दिया गया था।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर: रियर प्रोफाइल की दिखी झलक, मार्च 2024 तक हो सकती है लॉन्च
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
पावरट्रेन
थार ईवी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जा सकता है, जबकि टेरेन ड्राइव मोड के साथ इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिल सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
5 डोर महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। वर्तमान में महिंद्रा थार ईवी के कंपेरिजन में मार्केट में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस