महिंद्रा थार 5 डोर में नहीं मिलेगा स्कॉर्पि यो एन जैसा वॉट्स लिंक सस्पेंशन सेटअप
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2022 06:44 pm । भानु । महिंद्रा थार रॉक्स
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
इससे पहले एक रिपोर्ट के जरिए हमनें आपको बताया था कि अपकमिंग 5 डोर थार में वॉट्स लिंकेज के साथ नया पेंटा लिंक रियर सस्पेंशन दिया जाएगा। हालांकि हाल ही में सामने आए एक स्पाय शॉट को देखें तो अब ऐसी कोई बात नहीं है। थार के 5 डोर मॉडल में वॉट्स लिंकेज बिना के बिना मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन दिया जाएगा। 3 डोर मॉडल के मुकाबले थार के 5 डोर मॉडल अपडेटेड मल्टी लिंक सेटअप दिया जाएगा।
स्कॉर्पियो एन के पेंटा लिंक सस्पेंशन की सबसे बड़ी खासियत इसके साथ आने वाला वॉट्स लिंकेज है जो अच्छी रियर एंड स्टेबिलिटी देता है और साइड टू साइड मूवमेंट से भी बचाता है। बता दें कि स्कॉर्पियो क्लासिक मेंं थार के 3 डोर मॉडल जैसा सेटअप ही दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार का इंटीरियर फिर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिये क्या मिलेगा खास
5 डोर थार को स्कॉर्पियो एन वाले स्टिफ चेसिस पर तैयार किया जाएगा और इसके रियर सस्पेंशन से जुड़े स्पाय शॉट को देखें तो ये सेटअप 3 डोर मॉडल से अलग होगा। इसका मतलब ये हुआ कि इस अपकमिंग ऑफ रोडर में मौजूदा थार से ज्यादा इंप्ररूव्ड राइड और हैंडलिग मिलेगी।
अब बस हमें 5 डोर थार लॉन्च होने का इंतजार है जिसके बाद हम इसे ड्राइव भी करके देखेंगे। महिंद्रा ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन से अभी पर्दा नहीं उठाया है मगर इसका डेब्यू 2023 में हो सकता है। नई महिंद्रा 5 डोर थार की शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful