महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो के क्रैश टेस्ट से जुड़ी रेटिंग का टीजर किया जारी?
प्रकाशित: मई 18, 2022 07:04 pm । भानु । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कंपनी ने दिया इसकी क्रैश टेस्ट परफॉर्मेंस से जुड़ा हिंट
- कम से कम 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग लाने में सक्षम हो सकती है नई स्कॉर्पियो
- कंपनी की एक्सयूवी300 थी पहली परफेक्ट स्कोर लाने वाली एसयूवी
- इस एसयूवी में पहली बार पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन
- 10 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ जून तक भारत में लॉन्च हो सकती है नई स्कॉर्पियो
हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए महिंद्रा ने अपनी थर्ड जनरेशन स्कॉर्पियो एसयूवी की सेफ्टी से जुड़ी डीटेल्स जारी की है जिसके तहत माना जा रहा है कि ग्लोबल एनकैैप से इस कार को शानदार रेटिंग मिल सकती है।
यदि महिंद्रा स्कॉर्पियो को इस क्रैश टेस्ट में शानदार 5-स्टार रेटिंग ना भी मिल पाई तो ये कम से कम 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग लाने में तो सक्षम मानी जा सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि महिंद्रा ने अपने आगामी सभी मॉडल्स के लिए दावा किया था कि वो 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग लाने में पूरी तरह से सक्षम होंगे।
2020 में एक्सयूवी300 महिंद्रा की ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में फुल स्कोर लाने वाली पहली कार बनी थी। इसके बाद सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली जबकि नई महिंद्रा एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई।
इस पॉपुलर एसयूवी के नए मॉडल की बात करें तो नई स्कॉर्पियो में पहली बार कई नए फीचर्स पेश किए जाएंगे। नई स्कॉर्पियो 2022 में एक्सयूवी700 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल मिलेगा। महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो कार के नए मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी रखेगी।
यह भी पढ़ें: 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 के बीच हैं ये सात बड़े अंतर, आप भी डालिए इन पर एक नज़र
उम्मीद है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो से इस महीने के आखिर तक पर्दा उठा दिया जाएगा। वहीं स्कॉर्पियो 2022 को जून तक लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो कार की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। प्राइसिंग के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कारों से होगा।