महिंद्रा एक्सयूवी700 क्रैश टेस्ट में हुई पास, देखिए कितनी सेफ है ये एसयूवी कार
प्रकाशित: नवंबर 10, 2021 07:25 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 842 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 का 64 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर क्रैश टेस्ट हुआ।
- ग्लोबल एनकैप ने बेस एएक्स3 से ऊपर वाले वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया है।
- इस वेरिएंट में दो फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, एबीएस और आईएसआफिक्स माउंटिंग पॉइंट दिए गए हैं।
- ड्राइवर और को-पैसेंजर के पैरों को छोड़कर सभी बॉडी पार्ट्स की सुरक्षा के लिए इसे क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर मिला है।
- ग्लोबल एनकैप के अनुसार इसमें बच्चों की डमी के सिर पर कोई चोट नहीं आई।
- एक्सयूवी700 के टॉप मॉडल में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जिनमें ज्यादा एयरबैग, ईएसपी और एडीएएस शामिल है।
हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700 का ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इसे व्यस्क पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 5-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
ग्लोबल एनकैप ने इसके बेस एएक्स3 से ऊपर वाले वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया था जिसमें दो फ्रंट एयरबैग, एबीएस, प्रीटेंशनर्स के साथ सीट बेल्ट और आईएसओफिक्स माउंटिंग पॉइंट्स दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स में इससे भी ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
ग्लोबल एनकैप के अनुसार क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी कार की बॉडी को स्टेबल पाया गया। इस गाड़ी का 64 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर क्रैश टेस्ट हुआ था। क्रैश टेस्ट में फ्रंट पैसेंजर की डमी के सिर, गर्दन, चेस्ट और घुटनों का प्रोटेक्शन अच्छा रहा। फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर के पैरों की सुरक्षा के मामले में इसका स्कोर एवरेज रहा जबकि अन्य पैसेंजर के पैरों की सुरक्षा के लिए इसे अच्छी रेटिंग मिली।
चाइल्ड सीट पर 1.5 साल और 3 साल के बच्चे की डमी को रियर साइड फेसिंग में आईएसओफिक्स माउंटिंग के साथ बैठाया गया था। क्रैश टेस्ट में बच्चे की डमी के सिर और चेस्ट का प्रोटेक्शन अच्छा रहा। बच्चों की सुरक्षा के लिए इसका ओवरऑल स्कोर 4-स्टार रहा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां
ग्लोबल एनकैप के अनुसार ‘महिंद्रा ने व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा को ज्यादा पुख्ता किया है। यह पहली इंडियन कंपनी है जिसने ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) को सेफ्टी ऑप्शन के रूप में चुना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल एनकैप ने इसके सेकंड बेस वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इसे पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है। एक्सयूवी700 के टॉप वेरिएंट में इससे भी कई ज्यादा फीचर मिलते है। टॉप मॉडल में सात एयरबैग, ईएसपी और एडीएएस फीचर दिया है जो पैसेंजर की सेफ्टी को ज्यादा पुख्ता करते हैं।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस