• English
  • Login / Register

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में मिलेंगे ये 7 नए फीचर्स, आप भी डालिए इन पर एक नज़र

प्रकाशित: मई 16, 2022 11:54 am । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 447 Views
  • Write a कमेंट

New Mahindra Scorpio side

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो से भारत में जल्द पर्दा उठ सकता है। इस एसयूवी कार में कई सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे जिन्हें पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में भी देखा जा चुका है। इसमें दी जाने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट फीचर्स इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम कार बनाएंगे। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में कौन-कौनसे नए फीचर्स पहली बार मिलेंगे इसके बारे में हम जानेंगे यहां:-

ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल 

2022 mahindra scorpio

नई स्कॉर्पियो के टेस्टिंग मॉडल में जो फीचर सबसे पहले नज़र आया था वो था कंसोल पर दिया गया ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल पैनल। यह फ्रंट रो के पैसेंजर्स को अपने अनुसार एसी के टेम्प्रेचर की सेटिंग करने में मदद करता है। यह प्रीमियम फीचर किसी दूसरी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में नहीं मिलता है। अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो में रियर एसी वेंट्स भी दिए जाएंगे। 

सनरूफ 

2022 Mahindra Scorpio

सनरूफ एसयूवी कारों में दिया जाने वाला सबसे पॉपुलर फीचर है, यह फीचर अब नई स्कॉर्पियो में भी दिया जाएगा। जारी हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें रेगुलर साइज़ का सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाएगा। इस अपकमिंग कार में पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलेगा।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

mahindra scorpio 2022

2022 स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, ऐसे में यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा। इसमें मिलने वाले फीचर्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल होगी जो कार ओनर्स को अलग-अलग व्हीकल टेलीमेटिक्स के बारे में ट्रैक करने और कई सारे रिमोट फंक्शन्स जैसे क्लाइमेट कंट्रोल को ऑपरेट करने में भी मदद करेगा। 

रूफ माउंटेड स्पीकर 

mahindra scorpio 2022

टेस्टिंग में दौरान दिखी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को नए प्रीमियम फीचर रूफ-माउंटेड स्पीकर के साथ भी देखा गया था। अनुमान है कि यह अपमार्केट साउंड सिस्टम हो सकता है। यह एक्सयूवी 700 वाला सोनी का साउंड सिस्टम हो सकता है जिसे इस अपकमिंग कार के केवल टॉप वेरिएंट में ही दिया जा सकता है।   

सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 

Mahindra XUV700 MX Variant: Can It Be All That You Need?

(एक्सयूवी700 एमएक्स वेरिएंट की तस्वीर)

टेस्टेड मॉडल्स (जेड101 कोडनेम वाली नई स्कॉर्पियो) में नज़र आया दूसरा फीचर कलर्ड डिस्प्ले था जिसे स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के लिए दिए गए एनालॉग डायल्स के बीच में पोजिशन किया गया है। यह डिस्प्ले एक्सयूवी 700 एमएक्स वेरिएंट में दी गई 7-इंच वाली यूनिट हो सकती है जो ड्राइवर को कई सारी जानकारी देने में सक्षम होगी।

360-डिग्री कैमरा 

2022 Mahindra Scorpio: What To Expect

360 डिग्री कैमरा मास मार्किट कारों में दिया जाने वाला सबसे कॉमन फीचर है। यह फीचर नई स्कॉर्पियो में भी दिया जाएगा। यह एक हैंडी फीचर है जो कम स्पेस में कार को आसानी से नेविगेट करने में मदद करता है। 

मिडल रो पर कैप्टेन सीटें

mahindra scorpio 2022

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो थर्ड रो सीटिंग लेआउट में आएगी। टेस्टिंग के दौरान नज़र आई अपकमिंग स्कॉर्पियो की मिडल रो पर कैप्टेन सीटें देखी गई थी। यदि इसे 4-सीटर कार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है तो स्कॉर्पियो प्रतिद्वंदियों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और स्पेशियस केबिन एक्सपीरिएंस देने में सक्षम हो सकती है। 

अनुमान है कि महिंद्रा नई जनरेशन की स्कार्पियो गाड़ी से मई में पर्दा उठा सकती है। भारत में इसे जून तक लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में आएगी। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। भारत में 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपए से 19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
T
tenzin ugyen
May 18, 2022, 11:49:37 PM

I m tenzin frm Bhutan, n we bhutanese peoples r waitn your launchin new scorpio n current scopio n thar ,bolero neo,when lauching market soon on may or june ,plz kindly of price of getaway pickup doublecabin

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience