महिन्द्रा की जून-2015 में बिकीं 36,134 कारें

प्रकाशित: जुलाई 03, 2015 06:07 pm । akshit

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड की पिछले महिने में हुई बिक्री के आंकड़ों में मामुली गिरावट देखने को मिली है। कम्पनी ने जून-2015 में कुल 36,134 वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल जून-2014 में यह आंकड़ा 38,466 यूनिट था। डोमेस्टिक सेल्स की बात करें तो कम्पनी ने जून-2015 में 33,282 यूनिट बेचे हैं, जो जून-2014 में हुई 36,452 यूनिट सेल्स से थोड़ी कम है। लेकिन कंपनी ने अपनी एक्सपोर्ट केटेगिरी में कंपनी ने पिछले बार के मुकाबले 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 2,852 यूनिट सेल की है।

पैसेंजर, यूटिलिटी व्हीकल, कार व वैन सेग्मेंट की बात करें तो कंपनी ने कुल मिलाकर जून-2015 में 15,880 यूनिट बेचीं है जो जून-2014 में बेचीं गई 18,635 यूनिट से कम है, लेकिन पिछली साल की तुलना में कमर्शियल व्हीकल सेल्स में 45 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिली है।

 
जून-15 जून-14 अंतर
पेसेंजर व्हीकल 15880 18635 -15%
यूटिलिटी व्हीकल 14433 16492 -12%
कार और वैन 1447 2143 -32%
कमर्शियल व्हीकल 12737 13273 -4%
एलसीवी (LCV) < 3.5T 11507 12283 -6%
एलसीवी (LCV) > 3.5T 826 711 16%
एमएचसीवी 404 279 45%
3W 4665 4544 3%
कुल डोमेस्टिक सेल्स 33282 36452 -9%
कुल एक्सपोर्ट 2852 2014 42%
कुल सेल्स (डोमेस्टिक सेल्स और एक्सपोर्ट) 36134 38466 -6%

इस मौके पर जानकारी देते हुए महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के अध्यक्ष व चीफ एग्जीक्यूटिव (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने बताया कि ‘अब तक यह सामान्य है लेकिन जैसे ही हम आॅटो इंडस्ट्री में नए माॅडल्स को लाॅन्च करेंगे, यह आंकड़े काफी उपर चले जाएंगे। कम्पनी ने हालही में नई XUV 500 व लोडिंग वाहन जीटो को लाॅन्च किया था, जिसे ग्राहकों का काफी अच्छा रेसपोंस मिल रहा है। हमें एचसीवी व एक्सपोर्ट सेगमेंट में बढ़ोतरी पर काफी खुशी महसूस हो रही है।’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience